सरगुजा

राजस्व प्रकरणों का तेजी से निपटारा करने निर्देश
19-Mar-2021 7:26 PM
राजस्व प्रकरणों का तेजी से निपटारा करने निर्देश

अम्बिकापुर, 19 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को अम्बिकापुर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सखौली में चल रहे राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों से संबंधित पंजी का अवलोकन किया।

अवलोकन के दौरान पटवारी द्वारा नक्शा बटांकन नहीं करने पर पटवारी तथा तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व पखवाड़ा किसानों के राजस्व संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण अभियान चलाकर दुरूस्त करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। पखवाड़ा में नामांतरण, बटांकन सहित अन्य प्रकरणों का पूरी तरह से निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि पखवाड़ा में केवल राजस्व संबंधित कार्यों को ही न करें, बल्कि पेयजल, बिजली, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डों का वितरण की भी जानकारी प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज करें।

कलेक्टर ने दरिमा एयरपोर्ट का भी निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को रनवे में एप्रन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने तथा नई टर्मिनल बिल्डिंग के लिए कन्सलटेण्ट से ड्राईंग डिजाईन फाईनल करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर श्री झा ने अम्बिकापुर जनपद अन्तर्गत आदर्श गौठान सोहगा का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में चल रहे वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, नेपियर की खेती सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के बाद बिक्री की व्यवस्था शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news