सरगुजा

गर्मी में पानी और बिजली की समस्या के निराकरण के लिए टीम हमेशा तैयार रहें- भगत
19-Mar-2021 7:28 PM
  गर्मी में पानी और बिजली की समस्या के निराकरण के लिए टीम हमेशा तैयार रहें- भगत

   हाथी प्रभावित 13 लोगों को क्षतिपूर्ति राशि का चेक वितरित   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 मार्च। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को बतौली में आयोजित जनसम्पर्क शिविर में शामिल हुए। शिविर में हाथी प्रभवित 13 लोगों को क्षतिपूर्ति राशि तथा 25 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान मंत्री श्री भगत ने बतोली के खाद्य निरीक्षक द्वारा कार्यों में लापरवाही करने पर अम्बिकापुर संलग्न कर अन्य खाद्य निरीक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए।

श्री भगत ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियो को अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन करें। गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रो में पानी और बिजली की समस्या का तत्काल निराकरण करने फील्ड कर्मचारियों की टीम गठित करें। बोरिंग के लिए इरेजिंग पाईप या अन्य किसी सामग्री के लिए राशि की आवश्यकता है तो प्रस्ताव दें । उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र लिए आई नई मशीन को यहाँ से अन्य क्षेत्र में न ले जाएँ। जरूरत है तो नई मशीन मंगवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती न हो तथा बिजली बिल रीडिंग के अनुसार भेजें। दो-तीन महीने का बिल एक साथ ने भेजें ताकि लोगों को बिजली बिल के भुगतान में कोई परेशानी हो उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी भी जिन बस्तियों में बिजली नही पहुंची है उनकी सूची तैयार करें तथा बिजली पहुंचने का कार्य करें।

खाद्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में जिनका भी जमीन अधिगृहित किया गया है उन सभी को मुआवजा राशि वितरित करें। जिनका प्रकरण अब तक लंबित है तहसीलदार प्रकरण का तत्तकाल निपटारा कराएं। उन्होंने कहा कि मानव हाथी द्वन्द्व से जन हानि को रोकने जंगल को बचाना जरूरी है। जंगल मे चारा पानी मिलेंगे तो जंगली जानवर रहवासी क्षेत्रों में नही आएंगे। श्री भगत ने कहा कि दोनों एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अभी कुछ किलोमीटर पुलियो के कारण शेष है जिसे बरसात के पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए है। एनएच बन जाने से बरसात के समय आवागमन में परेशानी नही होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में भी लोगो की पूरी मदद की है।कोरोना काल मे कोई भी भूखा न रहेे इसके लिए तीन महीने का अग्रिम राशन घर घर पहुंचाया गया। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ हैै। नियमों को पालन करते रहें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news