सरगुजा

खाद्य मंत्री ने किया दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण
19-Mar-2021 7:35 PM
 खाद्य मंत्री ने किया दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण

  विभागों को सौंपे गए जिम्मेदारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 मार्च। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यां के प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश किया कि जिन-जिन विभागों के लिए निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे शीघ्र पूरा करें ताकि यहां से हवाई उड़ान की कार्यवाही भी जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने रनवे के विस्तार के लिए अधिगृहित की जाने वाली जमीनों की जानकारी लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रनवे के दोनो ओर का विस्तार करें न कि किसी एक ओर का विस्तार करें।

मंत्री श्री भगत ने रनवे के निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी तथा एयर पोर्ट के निदेशक को निर्देशित किया कि एयर पोर्ट अथॉरिटी के निर्देशानुसार रनवे तथा टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ।

अधिकारियों ने बताया कि रनवे की स्टेऊन्थिंग बढ़ाने का काम कन्सल्टेण्ट के प्रस्ताव के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी रनवे के किनारे नाली निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, तथा एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news