सरगुजा

निगम अफसरों के मनमानी रवैये को लेकर भडक़े महापौर व लोनिवि प्रभारी
19-Mar-2021 7:37 PM
 निगम अफसरों के मनमानी रवैये को  लेकर भडक़े महापौर व लोनिवि प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,19 मार्च। अंबिकापुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक में शुक्रवार को निगम अधिकारियों के मनमानी रवैया को लेकर महापौर डॉ. अजय तिर्की व लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद भडक़ उठे। दोनों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारी एमआईसी सदस्यों की बात की अवहेलना करेंगे तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एमआईसी सदस्य लिखित में जानकारी या बैठक की बात करें, उसके बाद उस पर अमल नहीं होता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा महापौर व एमआईसी सदस्य श्री अहमद ने स्वच्छ सर्वेक्षण में निगम के जनप्रतिनिधियों की फोटो नहीं लगाने पर काफी नाराजगी जताई और कहा कि अब महापौर के स्वीकृति के बाद ही होडिंग फाइनल किया जाएगा।

एमआईसी की बैठक में प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आय 40980.01लाख, व्यय 41043.10 लाख का बजट वित्त लेखा एवं अंकेक्षण सामान्य प्रशासन एवं विधाई विभाग द्वारा रखा गया। वर्ष 2021-22 में निगम 63.09 लाख घाटे का बजट पेश करना प्रस्तावित है। इसके पूर्व 2020-21 में बजट आय का 10987.06 लाख एवं व्यय का 11008.77 लाख के साथ 21.71 लाख अतिरिक्त व्यय था। महापौर डॉ अजय तिर्की एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने प्रस्तावित बजट को लेकर कहा कि यह अभी प्रस्तावित है, इसमें थोड़ा बहुत परिवर्तन भी हो सकता है। बजट को आगामी सामान्य सभा में रखा जाएगा और पास किया जाएगा।

आय बढ़ाने खाली पड़ी दुकानों की होगी नीलामी, व्यापारियों द्वारा बंद पड़ी दुकानें होंगी निरस्त

एमआईसी की बैठक में निगम की आय बढ़ाने पर निर्णय लिया गया। महापौर डॉ अजय तिर्की व लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि निगम की 200 से ऊपर दुकाने अभी खाली पड़ी है। नगर के मणिपुर चौकी की दुकान, डाटा सेंटर,नया बस स्टैंड की दुकानों का उपयोग करके आय बढ़ाया जा सकता है।कई दुकानें मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत भी एलाट है।कई व्यापारी दुकानों को लेकर बंद रखे हैं उन्हें निरस्त किया जाएगा।निर्माण के कास्ट पर नीलामी की जाएगी और जो उससे अधिक दर देकर कोई दुकान लेना चाहता है तो उसे भी दिया जाएगा।

होर्डिंग लगाने के लिए समिति ने निर्धारण किया अलग-अलग रेट

अंबिकापुर नगर निगम में होर्डिंग लगाने को लेकर 6 वर्षों से टेंडर नहीं हो पाया था जिसे आज एमआईसी की बैठक में हल कर लिया गया। निगम आयुक्त ने बताया कि तीन-चार शहरों से रेट मंगाया गया था एवं इस पर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। एमआईसी सदस्यों ने बैठक में अंबिकापुर के प्राइम लोकेशन पर डेढ़ सौ रुपए वर्गफीट इसके अलावा अलग-अलग स्थानों के लिए 120 एवं 80 रुपए वर्ग फीट करने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।

जनप्रतिनिधि,व्यापारी व मीडिया की उपस्थिति में तय होगा कीटनाशक दवा का रेट

बैठक में एमआईसी सदस्य शफीअहमद ने कहा कि निगम में कीटनाशक दवा खरीदी पिछले 10 वर्षों से विवाद में रहा है।हम नहीं चाहते कि हमारी सरकार में कोई इसे लेकर प्रश्न उठाए इसीलिए व्यापारी, जनप्रतिनिधि व मीडिया की उपस्थिति में कीटनाशक दवा का जो वास्तविक रेट है उसका निर्धारण किया जाएगा और उसी रेट पर खरीदी की जाएगी।

इसके अलावा बैठक में महापौर ने कोरोना महामारी के फिर से पैर पसारने को लेकर कहा कि अब हमें पुराने प्रोटोकॉल को फिर से फॉलो करना होगा और पून: उस पर काम शुरू करना होगा इसी के तहत शहर में पहले की तरह सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।शहर को तंबाकू मुक्त बनाने ठेला में तंबाकू गुटखा रखकर जो बेचते है व स्कूल के पास ठेलो में बेचने वाले तंबाकू गुटखा पर वालों पर प्रतिबंध लगाने व कार्रवाई करने से काफी कमी आएगी।बैठक में कुल 11 एजेंडा पर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। लगभग सभी एजेंडा को सर्वसम्मति से पास किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news