सरगुजा

लड़ुआ में पुलिस जन चौपाल
20-Mar-2021 7:38 PM
  लड़ुआ में पुलिस जन चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 20 मार्च। जन जागरूकता एंव पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध बनाने के उद्देश्य से ग्राम लड़ुआ में पुलिस द्वारा संगवारी पुलिस जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों के साथ होने वाले अपराध एवं अपराधों में कमी लाने एवं महिला पुरूष एवं ग्रामीणो, को कई प्रकार की होने वाली अपराध, ठगी धोखा धडी़ मानव तस्करी, लालच के कारण ठगी, सायबर संबंधी होने वाले अपराधों एवं अन्य धोखाधड़ी ठगी से बचने हेतु जागरूक करने का काम किया जा रहा है।लडुआ में आयोजित संसदीय सचिव गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं सामरी विधायक माननीय चिन्तामणी महाराज की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज सरगुजा आर0पी0 साय एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहु सहित डी0एफ0ओ0 बलरामपुर द्वारा संबोधित करते हुए पुलिस के उक्त अभियान को बहुत सरहानिय कार्य कहा ।

लडुआ ग्राम पंचायत में जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध बनाने हेतु लगया गया संगवारी पुलिस जन चौपाल में उपस्थित लोगों को गणमान्य व्यक्तियों को ग्रामीण जनता को जन चौपाल के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने हेतु बाते बताई गई जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को बाहरी लागों जैसे पंजाब हरियाणा से आने वाले जेसीबी या ट्रेक्टर से खेत बनाने के नाम ठगी होने से बचने, महिलाओं एवं बच्चों के लिए बने कानून के बारे में जानकारी, महिला संबंधी अपराधों के बारे में, सायबर संबंधी अपराधों के बारे में, यातायात संबंधी जानाकरी, मोबाईल से होने वाले ठगी, लोन के नाम पर होने वाले उगी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बोरे में, गांव में शराब से होने वाले अपराधों के बारे में, नशे को धीरे धीरे समाज से दुर करने की समझाईश दिया गया एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की समझाईस दिया गया। कार्यक्रम में अन्य बातों की जानकारी विस्तार से बताई गई एवं जन चौपाल में आये आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया गया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर आर0एस0लाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की, उप निरीक्षक राजेन्द्र साहू यातायात प्रभारी बलरामपुर, थाना प्रभारी राजपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह सहित आस पास के गाँव के सरपंच ग्रामीण जनता जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं थाना राजपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news