सरगुजा

जप उपाध्यक्ष ने किया छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण
20-Mar-2021 7:39 PM
जप उपाध्यक्ष ने किया छात्राओं  को नि:शुल्क साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 20 मार्च। कन्या हाई स्कूलों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन 19 मार्च को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष व शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अमित सिंह देव रहे। लखनपुर हाई स्कूल के कक्षा 9 वी में अध्ययनरत 75 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण मुख्य अतिथि एवं मचासीन मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पार्षद असफाक खान दिनेश बारी आई टी सेल मकसूद हुसैन के कर कमलों से किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए ज प उपाध्यक्ष सिंह देव ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा महिला सशक्तिकरण के नजरिए से आरंभ की गई है ।और इससे शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को सीधा लाभ मिल रहा है। आगे उन्होंने स्कूल शालाओं में मिलने वाली मध्यान्ह भोजन निशुल्क पाठय पुस्तक, गणवेश इत्यादि का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने अपनी प्रतिबद्धता निभा रही हैं।

कोरोना काल में छात्र छात्राओं के हुए पढ़ाई प्रभावित के लिए अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कोशिश 19 के नियमों का पालन करते हुए

अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए अच्छे अंको से इम्तिहान पास करें समझाइश दी। मुख्य अतिथि ने यहभी कहा कि जिस देश समाज में नारी का सम्मान होता है वह देश समाज निरंतर प्रगति विकास की ओर अग्रसर होता है छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार ने पढऩे वाली छात्राओं के मजबूरी को समझते हुए सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया है जिससे बालिका शिक्षा के राह में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा सके । इसी कड़ी में भा ज पा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा- निशुल्क सायकल योजना प्रदेश सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना है स्कूल संस्था में पढऩे वाली छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है निशुल्क सायकल वितरण निरंतर जारी है ।

उद्बोधन के कड़ी में पूर्व पार्षद दिनेश बारी ने कहा - जब सरस्वती सायकल योजना लागू नहीं हुआ था तब दूरदराज से से स्कूल संस्था तक पढऩे आने में छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था कितनै छात्राओं ने अपने पढ़ाई तक छोड़ दिए परन्तु इस योजना से पढऩे वाली छात्राओं को काफी हद तक राहत मिली है।इस दौरान प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता सिन्हा ने स्कूल परिसर में शौचालय निर्माण , नवीन भवन में सिढी रेलिंग जैसे अधूरे कार्य को पूरा कराये जाने के सम्बन्ध में अतिथियों को जानकारी देते हुए पूरा कराने कहा। जिसपर ज प उपाध्यक्ष सिंह देव ने शाला परिसर के आवश्यक कार्यों को पूरा कराने में मदद करने आश्वासन दिया ।साफ सफाई को लेकर अतिथियों ने शाला परिसर को साफ सुथरा रखने की बातें अतिथियों ने कही।कार्यक्रम के दौरान मुन्ना पाडेय पार्षद असफाक खान, दौरान आईटी सेल मकसूद हुसैन वरिष्ठ व्याख्याता आर के विश्वकर्मा, व्याख्याता एस डी पाण्डेय, रंजना श्रीवास्तव, रेवती रमण सिंह, श्रीमती रीना सिन्हा, वन्दना सिन्हा,नीलम खेस, सहित शाला परिवार के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news