बलौदा बाजार

भीड़भाड़ से बचने 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 30 तारीख तक लगवा लें पहला टीका
26-Apr-2021 9:37 PM
भीड़भाड़ से बचने 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 30 तारीख तक लगवा लें पहला टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल।
जिले में  कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लगभग 60.16 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। यह काम जिले में पहली अप्रैल से शुरू हुआ है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने भीड़-भाड़ से बचने के लिए 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों से 30 अप्रैल तक कोरोना का पहला टीका लगवा लेने की अपील की हैं। 

कलेक्टर श्री जैन ने कहा है कि जिले में चूंकि 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का भी टीका लगाने का काम शुरू हो जायेगा। इसलिए केन्द्रों पर भीड़ जमा हो सकती है, और लोगों को इंतज़ार करना पड़ सकता है। फिलहाल जिले की सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ये टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे है। टीके का कोई दाम नहीं है। पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध हो रहा है। जिले में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 1 लाख 74 हज़ार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। लेकिन इनमें से एक की भी टीका के कारण अनहोनी की कोई सूचना नहीं है। 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 2.88 लाख लोगों को जिले में टीका लगाने का लक्ष्य है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। बड़े-बड़े वैज्ञानिकों द्वारा काफी खोजबीन और मेहनत टीका एक मानवीय उपलब्धि के रूप में सामने आया है। यदि इसमें कोई खोट होती तो सरकार खुद इसे नहीं लगती। यह बड़े काम का है। स्वास्थ्य विभाग की अच्छी तरह से प्रशिक्षित नर्सों द्वारा इसे लगाया जाता है। इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं। हल्का बुखार किसी-किसी को हो सकता है, जिसके लिए भी दवाई मुफ्त में दी जाती है। 

कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के भी टीकाकरण शुरू हो जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले की कार्य-योजना तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने 30 अप्रैल तक के टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के निर्देश भी  दिए हैं।  कलेक्टर ने कहा कि इस दौर में टीकाकरण ही है, जो बचाव के लिए  कवच का काम करेगा। अफवाहों से दूर रहकर टीका जरूर लगवाएं। केन्द्रों पर टीके की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news