रायपुर

यातायात नियमों का उल्लंघन से वाहन चालन से सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि
29-Apr-2021 5:19 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन से वाहन चालन से सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि

रायपुर, 29 अप्रैल। यातायात नियमों के उल्लंघन विशेषकर तेजी  एवं लापरवाही से वाहन चालन के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि परिलक्षित हो रही है। माह जनवरी से मार्च 2021 में कुल 4 हजार सडक़ दुर्घटनाओं में 1773 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 3673 व्यक्ति घायल हुए हैं। गत वर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में सडक़ दुर्घटनाओं में 11.35 प्रतिशत, सडक़ दुर्घटनाओं मृत्यु में 32.90 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 3.49 प्रतिशत की वृद्धि चिंताजनक है। माह अप्रैल में यद्यपि लोक परिवहन के संसाधन सीमित हुए है, तथापि 1 से 23 अप्रैल 2021 तक 411 सडक़ दुर्घटनाओं में 207 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 372 व्यक्ति घायल हुए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग में 493 प्रकरण में 549 व्यक्तियों, राजकीय राजमार्ग में 348 प्रकरण में 386 व्यक्तियों एवं अन्य मार्ग में 818 प्रकरण में 856 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। सडक़ दुर्घटनाओं का विश्लेषण से स्थान-सडक़ की त्रुटि, वाहन की फिटनेस मैकेनिकल खराबी, गलत पार्किंग, ओव्हर लोडिंग, गलत साईड ड्रायविंग, नशे में वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, हिट एण्ड रन, वाहन चालन करते समय मोबाइल का उपयोग, मवेशी, पीडि़त व्यक्ति की लापरवाही, प्रकाश की कमी एवं अन्य कारण परिलक्षित हुए है।

सडक़ दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दोपहिया वाहन में 276 आरोपी तथा 428 पीडि़त वाहन चालक थे। टै्रक्टर से दुर्घटनाओं में 124 पीडि़त, ट्रकटेलर, टेंकर 14 आरोपी 265 पीडि़त तथा हिट एण्ड रन में 337 व्यक्ति पीडि़त थे।

अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक हो रही है। अतएव विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने कोरोना से बचाव के उपायों सहित इस समयखण्ड में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्डों में प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई सहित विशेषकर दोपहिया वाहनों में हेलमेट लगाकर वालन चालन के लिए कड़ाई से कार्रवाई हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news