रायपुर

जोगी जयंती, छत्तीसगढिय़ा दिवस घोषित हो-जकांछ
29-Apr-2021 5:24 PM
  जोगी जयंती, छत्तीसगढिय़ा दिवस घोषित हो-जकांछ

रायपुर, 29 अप्रैल। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के मृत्योपरान्त प्रथम जयन्ती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपनी खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा है कि युगीन परम्पराओं के साधक अजीत जोगी ने अकेले अपने दम पर नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बना कर नए चुनाव चिन्ह को गांव-गांव तक पहुंचा कर गत् विधानसभा चुनाव में 14 प्रतिशत वोट हासिल कर पांच विधायक चुनकर लाए तथा नई पार्टी को मान्यता दिलाकर इतिहास रच डाला जो अकल्पनीय था। इस उपलब्धि के कारण ही जोगी इतिहास पुरूष भी बन गए।

रिजवी ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा है कि जननायक अजीत जोगी का अथक प्रयास छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की खुशहाली के लिए था। उनका दर्द किसानों का दर्द था। उनका लक्ष्य दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ों का उत्थान करने में था। उनका संकल्प ग्राम राज्य को साकार करना था तथा कसौटी जन चेतना थी। उनका मुकाम झुग्गीवासी आवासहीन असहायों की दहलीज पर था। उनका प्रबल शत्रु साम्प्रदायिकता था। उनका मजहब सर्व धर्म सम्भाव एवं बिरादरी वसुधैव कुटुम्बकम रही जो अजीत जोगी की विलक्षण प्रतिभा का द्योतक सिद्ध हुआ।

रिजवी ने सरकार के समक्ष मांग रही है कि अजीत जोगी की जयन्ती को छत्तीसगढिय़ा दिवस घोषित किया जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news