बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश ने खोली पोल, रेल्वे अंडरब्रिज के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग
12-May-2021 9:16 PM
बेमौसम बारिश ने खोली पोल, रेल्वे अंडरब्रिज  के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापार, 12 मई। हटरी बाजार रेल्वे फाटक के पास निर्मित अंडरब्रिज जो कि आधा अधूरा है उससे आज बारिश का पानी रिसने लगा वहीं अंडरब्रिज के पास जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों को आवागमन मे दिक्कतो का सामना करना पड़ा।

यह ज्ञातव्य रहे कि हटरी बाजार रेल्वे फाटक पर अंडरब्रिज जनहित मे बनाया गया है लेकिन अधूरे अंडरब्रिज को आनन-फानन मे चालू कर दिया गया है जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड रहा है एक ओर जहां उपर से पानी रिस रहा है वहीं नीचे सडक़ पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

अंडरब्रिज के आनन फानन मे यातायात के लिये चालू किये जाने के दौरान जिम्मेदार नेताओं ने इस अधूरे अंडरब्रिज को दो माह के अंदर पूर्ण कराने का बयान आश्वासन व भरोसा दिया था लेकिन छह माह से अधिक के समय बीत जाने के बाद भी अंडरब्रिज पर दुबारा काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है जिससे लोगों भारी आक्रोश व्याप्त है।

लोगों का कहना है कि आने वाले दो माह के बाद बारिश का मौसम प्रारंभ हो जायेगा ऐसे स्थिति मे समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेगी जन हित मे क्षेत्रिय सांसद सुनील सोनी को भाटापारा के हटरी बाजार अंडरब्रिज को पूर्ण कराने विशेष रूप से ध्यान देते हुये शीघ्र कार्य प्रारंभ कर अधूरे अंडरब्रिज को पूर्ण करने हेतु ध्यान देना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news