बलौदा बाजार

कलेक्टर ने कोरोना प्रभावित गांवों के जनप्रतिनिधियों से लिया हालात का जायजा
15-May-2021 7:58 PM
  कलेक्टर ने कोरोना प्रभावित गांवों के जनप्रतिनिधियों से  लिया हालात का जायजा

बलौदाबाजार, 15 मई। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को कोरोना प्रभावित 9 अतिसंवेदनशील एवं 25 संवेदनशील ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से ऑनलाइन संवाद कर हालात का जायजा लिया।

कलेक्टर ने दो टूक कहा कि आप सभी के गांवों की हालात अच्छी नहीं है, लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। गांवों में संक्रमण न फैले एवं गांवों के लोगों को बचाना है तो गांव वालों को ही आगे आकर प्रशासन को सहयोग करना होगा। नहीं तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

उन्होंने कहा आप सभी अपने गावों एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम निगरानी समिति का गठन करें जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवा समिति, महिला स्व सहायता के सदस्य शामिल हों।

यह समिति गांव स्तर पर ही सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाए एवं गावों में अनावश्यक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करें। गांव में सार्वजनिक तालाबों के उपयोग पेयजल की स्रोतों उपयोग पर कड़ी नजर रख उन्हें प्रतिबंधित करना होगा एवं इससे संक्रमण न फैले इस पर विशेष ध्यान देना होगा । इन्हीं तालाबों से अधिक संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। सभी ग्राम के सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक इस बाबत संक्रमण से निपटने योजना बनाएं।

झोलाछाप डॉक्टरों से बचें, टीकाकरण अवश्य कराएं

कलेक्टर ने कहा कि बहुत से कोविड मरीजों की मृत्यु इस कारण हुई कि वह समय पर दवा नहीं ली। दवाई नहीं लिए। वे प्राय: गावों में झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में फंस जाते हैं। जब केस बिगड़ता है तब यह मरीज बड़े हॉस्पिटल जाते हैं। लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है। अत: गांव वाले ऐसे डॉक्टरों से बचें एवं लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल एवं मितानिनों से संपर्क करें। साथ ही सभी सरपंच अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

सहयोग करें तो निश्चित जीतेंगे लड़ाई-एसपी

एसपी आई के एलेसेला ने भी कहा कि गांव वाले ही अपने नियम कड़े कर लें तो पुलिस प्रशासन को उस गांव तक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यह एक बड़ी लड़ाई है जो आप लोगों के सहयोग से ही जीती जा सकती है। आप सभी लोग अपना पूरा सहयोग पुलिस एवं प्रशासन को दें। लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें, गांव के साथ पूरी मानवता जाति को बचाने में मदद करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news