बलौदा बाजार

जनपद क्षेत्र के गांवों में ऑक्सीमीटर का वितरण
17-May-2021 5:25 PM
जनपद क्षेत्र के गांवों में ऑक्सीमीटर का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 मई।
जनपद के 105 ग्रामों के समस्त मितानिनों, चयनित सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच, जनपद सदस्य, सचिव, रोजगार सहायकों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत ग्राम तरेंगा से कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी, जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू, कांग्रेस नेता केतुमान साहू व सरपंच कांति आदिल की गरिमामय उपस्थिति में की गई। उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने कहा कि जनहित में जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू ने जनपद पंचायत के तरफ से कोरोना से लोगों के प्राण बचाने के लिए गांव-गांव में ऑक्सीमीटर बांटने की व्यवस्था की है। 

कोरोना की लड़ाई में यह बहुउपयोगी साबित होगा ऑक्सीमीटर प्रदान किए जाने से अक्सीजन 90 पहुंचने से पहले संबंधित व्यक्ति को जानकारी मिल जाएगी और वे समय पर अस्पताल पहुंचकर अपना ईलाज करवा पाएंगे। इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर हेमलाल वर्मा, सचिव अमरनाथ मनहरे, रोजगार सहायक लेखराम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरोज साहू, मोनिका साहू, राजकुमारी, कमला महिलांगे, चंद्रिका पटेल, त्रिवेणी साहू, रीता देवांगन, संतोषी यादव, केवरा साहू, द्रौपती देवांगन, अहिल्या वैष्णव, मनी मानिकपुरी चंद्रकला साहू, रेखा धु्रव, अनिता दिवाकर एवं लक्ष्मी साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news