बलौदा बाजार

कोविशील्ड का दूसरा टीका अब 12 सप्ताह बाद
17-May-2021 8:39 PM
कोविशील्ड का दूसरा टीका अब 12 सप्ताह बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मई।
कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वालों को इसका दूसरा टीका अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगाया जायेगा। इसके पहले यह दूसरा टीका 6 से 8 सप्ताह के बीच लगाई जा रही थी। कोविड के लिए गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति की अनुशंसा पर दो टीकों के बीच की अवधि को भारत सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। लेकिन यह वृद्धि कोविड की दूसरी टीका कोवेक्सिन लगाने वालों पर लागू नहीं होगी। उन्हें पूर्व की तरह पहले टीका लगाने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाना होगा। 

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई अवधि के अनुरूप कोविन एप्प में संशोधन 14 मई से कर दिया गया है। जिसके अनुसार अब पहला टीका लगने के 12 सप्ताह अर्थात 84 दिन बाद ही दूसरे टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन हो सकेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी का चलित दूरभाष नम्बर (86021 46650) है। टीकाकरण के संबंध में और ज्यादा विस्तृत जानकारी उनसे संपर्क कर ली जा सकती है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news