बलौदा बाजार

लॉकडाउन में शराब तस्करी, 2 बंदी
18-May-2021 5:14 PM
लॉकडाउन में शराब तस्करी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मई।
लॉकडाउन में अवैध शराब का कारोबार तेज हो गया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री काफी बढ़ गई है। वहीं, कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है, लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की तस्करी भी जमकर की जा रही है। 

इसी कड़ी में दो युवक अलग-अलग दुपहिया में 100 लीटर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे, जिसे लवन पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथ गिरफ्तार करके जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार चुनेश कुमार साहू (19) सकरी, जिला रायपुर स्कूटी में दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 72 लीटर महुआ शराब, कुल 400 पाउच प्रत्येक में 180 एमएल अवैध महुआ शराब भरा हुआ जिसकी कीमत 14400 रूपये को परिवहन कर ले जा रहा था। जिसे लवन पुलिस ने मुखबीर की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर लाहोद बस स्टैण्ड के पास गिरफ्तार किया गया।

इसी कड़ी में रविवार को धिराजी कोसले (28) तुरमा खम्हरिया (भाटापारा) मोटर सायकल में एक सफेद रंग की बोरी में 28 लीटर महुआ शराब को भरकर परिवहन कर ले जा रहा था। लवन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी युवक को डोटोपार अमेरा बाईपास, ग्राम घुलघुल चौक के पास घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ा गया। साथ ही उक्त आरोपी युवक की मोटर सायकल को भी जब्त किया गया। मोटर सायकल की कीमत 58 हजार रूपये है जुमला कीमत 63600 रूपये को जब्त कर आरोपी युवक को रिमाण्ड में लेकर जेल दाखिल किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news