बलौदा बाजार

वैक्सीनेशन सेंटर में सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान तैनात
18-May-2021 7:14 PM
वैक्सीनेशन सेंटर में सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मई।
शासन के निर्देशानुसार विभिन्ना वर्गों में जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा आइके एलेसेला द्वारा पूरे जिले में जिन-जिन जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, वहां पुलिस के अधिकारी व जवानों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है। इन सभी वैक्सीनेशन सेंटर में संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमण व पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

वैक्सीन लगवाने को लेकर बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, सुहेला, कसडोल, बिलाईगढ़, भटगांव सहित जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों का खासा उत्साह देखा जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने लोग बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, जिनके द्वारा शारीरिक दूरी व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन कराया जा रहा है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी भी वैक्सीनेशन सेंटर में लगातार डटे हुए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही लगातार वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण व पेट्रोलिंग कर समुचित सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है।

वैक्सीनेशन पर समाज प्रमुखों ने दिया सुझाव
पवनी/बिलाईगढ़ जनपद कार्यालय में कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की। जिसमें समाज प्रमुख, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान वैक्सीनेशन पर कई सुझाव दिए गए।

वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता लाने समाज के प्रमुख शामिल हुए। नगर अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने नगर पंचायत में व्यवस्था की आंकड़ागत जानकारी प्रस्तुत की। प्रदीप देवांगन ने कलेक्टर को सुझाव दिया कि वैक्सीनेशन के पूर्व शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच अनिवार्य हो, जबकि नगर अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, पंकज दुबे और गुलाम मुर्तजा खान ने वैक्सीन के लिए सामाजिक जागरूकता के लिए मेहनत करने का आश्वासन दिया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भटगांव से नगर अध्यक्ष नर्मदा कौशिक, देवांगन समाज से प्रदीप देवांगन, ब्राह्मण समाज से पंकज दुबे, मुस्लिम जमात से गुलाम मुर्तजा खान, सीर से वृषभान जगत शामिल हुए। 

पूरे ब्लॉक से समाज प्रमुखों से वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने बात की। प्रमुख लोगों में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व जनपद अध्यक्ष, बिलाईगढ़ नगर अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, सीएमओ प्रदीप मिश्रा, सीएमओ बिलाईगढ़ चौधरी, सीईओ गायकवाड़ व अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news