कोण्डागांव

भ्रष्टाचार की जांच की मांग को ले राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
18-May-2021 10:12 PM
 भ्रष्टाचार की जांच की मांग को ले  राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 मई। महासमुंद में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को ले अनशन पर बैठने वाले अधिकारी को सुरक्षा देने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया, कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कड़ी में महासमुंद के महिला व बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत उपहार सामग्री की खरीदी और मई के लिए वितरित रेडी टू ईट सामग्री में अनियमितता विभाग द्वारा एक ही वर्ष में किया गया है। महिला बाल विकास अधिकारी को इसके विरोध में अनशन पर बैठना पड़ा। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ कि, किसी अधिकारी को भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठना पड़ा हो। इस गंभीर मुद्दे पर भारतीय जनता महिला मोर्चा प्रदेश भर में आंदोलनरत है।

उसेंडी ने बताया, कि केवल इन दो मामलों में ही 30 लाख के अधिक से भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में पूरे दो ढाई वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों में खरीदी की जांच की जाए तो सैकड़ों करोड़ों के घोटालों की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। यह दुखद है कि भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करने के बजाए प्रदेश की कांग्रेस सरकार उस अधिकारी को ही प्रताडि़त कर रही है। गरीबों के हक पर डाका डालने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने, खरीदी प्रक्रिया और आवंटन की उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराने, संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने, तमाम लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफि ट ट्रांसफर द्वारा सीधे भुगतान किए जाने और महासमुंद के मामले मे संबंधित तमाम पत्राचार और दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया, कि यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि शासन उक्त अधिकारी का मुंह बंद कर अपने ही अपने ही मंत्री को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही है, जो कि भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। इस मामले को लेकर 19 मई को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ब्लॉक तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपा जाएगा व 20 मई को अपने अपने निवास से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देकर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ  आवाज बुलंद की जाएगी। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, इना श्रीवास्तव, हेमकुवर पटेल, लक्ष्मी धु्रव, सोनामणि पोयाम, रौनक दीवान व संतोष पात्र मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news