कोण्डागांव

फलदार व औषधीय पौधों के रोपण के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना
18-May-2021 10:18 PM
 फलदार व औषधीय पौधों के रोपण के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 18 मई। जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में 17 मई को गोधन न्याय योजना, जिले में आगामी वर्षा ऋतु में पौधरोपण, सुगंधित फसलों की खेती व नारियल पौधों के वितरण के संबंध में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

बैठक में गोधन न्याय योजना अंतर्गत जिले के सभी सक्रिय गोठानों में गोबर खरीदी आगामी 5 दिवस के अंदर प्रारंभ किया जाने, हितग्राहियों के भुगतान संबंधी कठिनाइयों का चिन्हांकित कर शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करना व ऐसे सभी गोठान जहां पानी की व्यवस्था नहीं है उन्हें चिन्हांकित कर नलकूप खनन कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया। गोठानों में निर्मित 178 तालाब में वर्षा ऋतु के आगमन पूर्व ही काली मिट्टी से सिल्टेशन का कार्य पूर्ण किया जाना है, साथ ही इन तालाबों में मछली पालन के लिए वर्षा पूर्व पूर्णत: तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ऐसे गोठान जहां छायादार भूमि उपलब्ध हैं वहां अदरक, हल्दी, अनानास या अन्य कोई लाभदायक फसल का रोपण करने व जिले में आगामी वर्षा ऋ तु में छायादार फलदार वृक्षों के अलावा प्रतिरक्षा तंत्र वृद्धि करने वाले औषधि पौधे गिलोय, सतावर का रोपण किया जाने तथा संपूर्ण जिले में आम के गुणवत्ता युक्त किस्मों की वृद्धि हेतु रोपण कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में 10 हजार नारियल की पौधों का निशुल्क वितरण आगामी वर्षा ऋतु में करने के निर्देश दिए। जिले में सुगंधित फसल पचौली, लेमनग्रास, अमाडी तथा औषधि पौधा मुनगा के रोपण हेतु सभी ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को एफ आरए कलस्टर के कृषकों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news