बलौदा बाजार

घर में घुसा ट्रेलर, बाल-बाल बचे लोग
19-May-2021 5:31 PM
घर में घुसा ट्रेलर, बाल-बाल बचे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मई।
नशे में वाहन चला रहे ट्रेलर चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए वाहन को घर में घुसा दिया। हालांकि जिस घर में वाहन घुसा वहां के लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन चालक वाहन में फंस गया जिसे गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि सोमवार की रात्रि करीब 9.40 बजे कटगी की तरफ से अनियंत्रित ट्रेलर बलौदाबाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कसडोल पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग में दौड़ रहा है। इस दौरान कसडोल पुलिस कटगी क्षेत्र में पैट्रोलिंग में थी और कटगी से ही ट्रेलर का पीछा किया तब पता चला कि ट्रेलर का चालक शराब के नशे में धुत है, लेकिन कटगी से कसडोल तक रोकने की कोशिश करने के बावजूद ट्रेलर का चालक ट्रेलर नहीं रोका बल्कि हड़हा चौक कसडोल पहुंचते ही पुलिस वाहन को पीछे से ठोकर मारते हुए मुख्यमार्ग से लगे घर में जा घुस गया। 

बताया जाता है कि ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर का आधा हिस्सा घर के मुख्य चैनल गेट को तोड़ते हुए घर में घुस गया। इस दौरान घर के लोग एक साथ बैठकर टीवी देख रहे थे जो बाल-बाल बच गए।

इधर ट्रेलर का चालक गंभीर हालत में काफी समय तक लहूलुहान वाहन में अंदर फंसा रहा जिसे पुलिस और नगर वासियों की मदद से वाहन के एक हिस्से को गैस कटर से काटकर चालक को निकाला गया, और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उपचार के बाद रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर कसडोल पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। 

ज्ञात हो कि 1 दिन पहले ही हड़हा चौक पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था जो अभी भी उक्त जगह पर पड़ा हुआ है। नगरवासियों ने जिला प्रशासन सहित स्थानिय प्रशासन से इस ओर तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की है।

एक ही दिन दो हादसे, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, ट्रक चालक घायल
ग्राम पंचायत अमोदी में मंगलवार को रात 3 बजे अनियंत्रित ट्रक ने बिजली ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग एनएच 130बी में अनियंत्रित ट्रक ने ट्रांसफार्मर और खंभे को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में जानमाल की हानि नहीं हुई लेकिन ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल पुरी तरह क्षतिग्रस्त खराब हो गया।वहीं इसी दिन सुबह आठ बजे ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक चालक की गंभीर चोट आई है। कटगी के लोगों ने ट्रक में लिखे नंबर पर फोन करके ट्रक मालिक को इसकी सूचना दी और संजीवनी एक्सप्रेस 108 को भी तत्काल कॉल किया। मौके पर ही संजीवनी एक्सप्रेस की गाड़ी पहुंची और चालक को अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।  ग्राम पंचायत अमोदी में एक ही दिन में दो हादसा हुआ है।
अमोदी में इन दिनों लॉकडाउन होने के बावजूद बड़े हादसे हो रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले इसी सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news