सूरजपुर

अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई
19-May-2021 9:32 PM
 अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 19 मई। मंगलवार को पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया के मुकेश देवांगन से 2 लीटर, ग्राम गोपालपुर निवासी हीरा सिंह से 2 लीटर, ग्राम तेलसरा निवासी अनुक सिंह से 3 लीटर, मानपुर के बैंगापारा निवासी शिवलोचन चेरवा से 4 लीटर, तुरियापारा निवासी जगत नारायण से 4 लीटर, ग्राम सोनपुर के विनोद सोनवानी से 3 लीटर एवं भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरीयापारा निवासी रामअवतार से 4 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। पुलिस के द्वारा इन सभी से 22 लीटर महुआ शराब कीमत 2200 रूपये का जब्त कर इन सभी लोगों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। अवैध शराब के विरूद्व सूरजपुर पुलिस का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, गजपति मिर्रे, कृष्ण कुमार यादव, ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक रावेन्द्र पाल, दीपक खलखो, अजित प्रताप सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक, महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज व प्रमिला सिंह सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news