सूरजपुर

खाद के मूल्य वृद्धि के विरोध में वर्चुअल धरना
19-May-2021 9:33 PM
खाद के मूल्य वृद्धि के विरोध  में वर्चुअल धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 19 मई। खाद के मूल्य वृद्धि के विरोध में  किसान कांग्रेस के सूरजपुर जिला महामंत्री वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में गत दिनों वर्चुअल धरना अपने निवास के सामने दी गई।

जिला महामंत्री श्री मिश्र ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की आमजन का रोजगार कृषि पर आधारित है। वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी में देश की आम जनता का अर्थव्यवास्था तहस-नहस हो गया है। ऐसी स्थिति में खरीफ फसल सीजन 2021 में रासायनिक उर्वरक के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि किसानों के हित में कुठारघात है।

उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद्य में विशेष कर डीएपी के दामों में प्रति बोरी 700 रुपए वृद्धि कर दिया जबकि रबि फसल सीजन 2020-21 में किसानों को प्रति बोरी 1200 की दर पर उपलब्ध कराई गई थी। खरीफ फसल सीजन में डीएपी में 58 प्रतिशत वृद्धि किसानो के साथ धोखा है। इस प्रकार रासायनिक खाद के दामों में भी 565 रूपये वृद्धि कर दी गई है। ऐसी स्थिति में किसानो के सामने खेती को लेकर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। केन्द्र सरकार से आग्रह है कि कोरोना संकट काल में किसानों को राहत देने रासायनिक उर्वरको के दामो के बेतहाशा मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news