कोण्डागांव

नारियल महा अभियान, कोण्डागांव में दस हजार पौधों का होगा नि:शुल्क वितरण
20-May-2021 5:53 PM
नारियल महा अभियान, कोण्डागांव में दस हजार पौधों का होगा नि:शुल्क वितरण

एक लाख औषधीय पौधों का होगा प्लांटेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 मई। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले में आगामी वर्षा ऋतु में पौधरोपण व नारियल महा अभियान के तहत नारियल के पौधों के वितरण के संबंध में मंगलवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में 10 हजार नारियल की पौधों का नि:शुल्क वितरण आगामी वर्षा ऋतु में करने के निर्देश दिए। यह वितरण नारियल महा अभियान के तहत कोण्डागांव में नारियल के अनुरूप जलवायु को देखते हुए नारियल की व्यवसायिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में नारियल के प्रसंस्करण के लिए भी प्रसंस्करण केंद्र विकसित किए जाने की योजना है। इसके माध्यम से जिले के किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी।

इस अभियान की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोण्डागांव प्रवास के दौरान की गई थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने गोठानों में उत्तम किस्मों के आमों का उत्पादन किये जाने के सम्बंध में चर्चा की। जिसके लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता के आमों के विभिन्न किस्मों के उत्पादन के लिए गोठानों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। जहां छायादार भूमि की उपलब्धता है, वहां अदरक, हल्दी, अनानास या अन्य कोई लाभदायक फसलों का भी रोपण किया जाएगा। इसके अलावा औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों जैसे गिलोय, सतावर, अश्वगंधा, ऐलोवेरा का भी पौधरोपण किया जावेगा। इसके लिए एक लाख पौधों को उगाकर उनके प्लांटेशन करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news