कोण्डागांव

टूलकिट के मुद्दे पर आज भाजपा का धरना
20-May-2021 8:51 PM
 टूलकिट के मुद्दे पर आज भाजपा का धरना

कोण्डागांव, 20 मई। सारे देश में इस वक्त एक कथित टूलकिट विवाद पर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा का आरोप है कि कोविड के संकट काल में एक टूलकिट के जरिए कांग्रेस ने साजिश के तहत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने का काम किया है। इस टूलकिट के जरिए विदेशी मीडिया तक का सहारा लेकर सारी दुनिया में देश को बदनाम किया है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों एन.एस.यू.आई. ने सिविल लाइन थाने में इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष, स्मृति ईरानी पर भी पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने कांग्रेस के लेटर हेड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता, प्रदेश पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने बैठ कर धरना देंगे। जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया, कि कांग्रेस टूलकिट के माध्यम से देश की छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र के खुलासा होने से कांग्रेस का देशविरोधी चेहरे सबके सामने आ गया है।

कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया है। कांग्रेस के इस देशविरोधी चेहरे और छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरुपयोग कर भूपेश सरकार द्वारा भाजपा नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर एफ आईआर दर्ज करवाए जाने के विरोध में प्रदेशवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी और समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने निवास से अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे के बीच धरना देते विरोध दर्ज किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news