बलौदा बाजार

यूपी की शराब का अवैध परिवहन, 7 गिरफ्तार
21-May-2021 5:49 PM
यूपी की शराब का अवैध परिवहन, 7 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मई।
उत्तर प्रदेश की शराब का अवैध रूप से परिवहन करने वाले सात आरोपियों को पलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो बाइक व 12 शराब की बाटल जब्त किए गए हैं।

पलारी पुलिस की टीम मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक कोरोना लाकडाउन ड्यूटी पर खरतोरा नाका में तैनात थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम संडी की ओर से दो मोटर साइकिल में करीबन छह-सात लोग भारी मात्रा में शराब बिक्री करने के लिए परिवहन करने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। 

आरोपियों में अंगनू सोनकर (50 वर्ष) पता कबीरूद्दीन थाना गौराबांसापुर जिला जौनपुर (उप्र), इसरा खान (22 वर्ष) सय्यदराजा थाना सय्यदराजा जिला चंदौली (उप्र), जितेन्द्र राठौर (21 वर्ष) सय्यदराजा थाना सय्यदराजा जिला चंदौली (उप्र), आकाश राजपूत (21 वर्ष) बलेदा थाना पनागर जिला जबलपुर (मप्र), अर्जुन साहू (40 वर्ष) परसतराई थाना धरसींवा जिला रायपुर, इमतीयाज खान (19 वर्ष) हसरद मुयानी नगर थाना सय्यदराजा जिला चंदौली (उप्र), अनुराग वर्मा (18 वर्ष) सय्यदराजा थाना सय्यदराजा जिला चंदौली (उप्र) हैं। जिनके पास से एक होण्डा साइन मोटर साइकिल सोल्ड कीमती 115000 रुपये, एक चाकलेटी रंग बैग में रखे अंग्रेजी शराब जिसके लेबल में फार सेल इन उत्तरप्रदेश ओनली लिखा है।एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर, एक काला रंग के पि_ू बैग में छह बोतल अंग्रेजी शराब मिले। जब्त शराब उत्तर प्रदेश राज्य निर्मित होना पाया गया। आरोपियों के विरूद्घ अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news