रायपुर

भाजपा नेताओं का ट्वीटर एकाउंट निलंबित किया जाए-विकास
21-May-2021 6:47 PM
 भाजपा नेताओं का ट्वीटर एकाउंट निलंबित किया जाए-विकास

रायपुर, 21 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी के नकली लेटर हेड के माध्यम से फर्जी और नकली टूल किट बनाकर सोशल मीडिया के में जारी करने के प्रकरण में कहा कि ट्विटर द्वारा अभूतपूर्व कार्रवाई की है। यह साफ हुआ है कि भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित टूलकिट एक फर्जी, मनगढ़ंत और कूट रचित है।

तिवारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित मोदी सरकार के मंत्रियों, भाजपा, आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा 18 मई को एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामारी से निपटने के लिए कथित कांग्रेस टूलकिट के स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसे ट्विटर में फर्जी एवं कूटरचित बताया, और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को जमकर लताड़ा और कड़ी चेतावनी दी।

 तिवारी ने कहा कि सोशल साइट ट्विटर द्वारा कहा गया भाजपा नेताओं द्वारा सोशल  मीडिया में जारी (वीडियो, ऑडियो और कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटरहेड) शामिल हैं जिन्हें भ्रामक रूप से बदल दिया गया है या गढ़ा गया है। भाजपा नेताओं द्वारा इस प्रकार का भ्रामक और फर्जी पोस्ट को  ट्विटर पर इस तरह से साझा नहीं किया जा सकता हैं जो लोगों को मीडिया की प्रमाणिकता के बारे में गुमराह या धोखा दे जहां शारीरिक सुरक्षा या अन्य गंभीर नुकसान हो सकता है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को फर्जी और कूट रचित तब करार दिया गया जब कांग्रेस ने ट्विटर पर शिकायत की कि भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पार्टी के टूलकिट के रूप में प्रसारित किए गए पेज फर्जी थे। इससे पहले, सम्मानित फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ने एक व्यापक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें यह स्थापित किया गया था कि जिस दस्तावेज को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है, वह कांग्रेस के जाली लेटरहेड पर बनाया गया था।

तिवारी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के कई शीर्ष नेताओं द्वारा टैग के साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर हमला करने के लिए कथित टूलकिट पोस्ट करने के बाद पूरे देश भर में भाजपा नेताओं के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया। तिवारी ने मांग की है कि भाजपा के उन तमाम नेताओं का ट्विटर एकाउंट तत्काल निलंबित करना चाहिये जिन्होंने फर्जी टूलकिट के सहारे कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची और देश की जनता को गुमराह करने का घिनौनी प्रयास किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news