बलौदा बाजार

अम्बुजा सीमेन्ट ने दिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
21-May-2021 6:56 PM
अम्बुजा सीमेन्ट ने दिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 मई। अम्बुजा सीमेन्ट फॉउन्डेशन ने स्वास्थ्य एलाइंस के साथ मिलकर  कोरोना संकट से निपटने में जिला प्रशासन के साथ सहयोग का हाथ बढ़ाया है। जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन से आज यहां जिला कार्यालय परिसर में यूनिट हेड एवीएनवी एस.मूर्ति के नेतृत्व में कम्पनी के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की और कम्पनी प्रबंधन की ओर से दान में 25 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन  सौंपी। दान में दिए गए इन मशीनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

श्री मूर्ति ने जरूरत पडऩे पर और भी सहयोग का भरोसा दिलाया है। इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जिले के कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की पूर्ति कर उनकी प्राण बचाई जा सकेगी।

कलेक्टर श्री जैन ने सहयोग के लिए अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनी प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र गुप्ता सहित अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनी के ऑपरेशनल हेड संदीप सीरा, प्रशासनिक हेड अजय रकवाल, चीफ मेडिकल हेड डॉ. आशीष शुक्ला एवं सीएसआर हेड रोचक भारद्वाज भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news