बलौदा बाजार

बदली और बारिश, आधी से कम हुई अब तक तेंदूपत्ता खरीदी
21-May-2021 6:57 PM
बदली और बारिश, आधी से कम  हुई अब तक तेंदूपत्ता खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 21 मई। कसडोल बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्रों में हजारों तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के आय का प्रमुख जरिया संग्रहण कार्य में बारिश एवं बदली ने दखल देकर नुकसान पहुंचाया है। इस समय तक ठेकेदारों द्वारा लक्ष्य पूर्ति के करीब पहुंच जाना था, जो आधी से कम ही खरीदी हो सका है।

उप वन मण्डल अधिकारी कसडोल विनोद ठाकुर तथा एके व्यास बलौदाबाजार का कहना है कि मई और जून के प्रथम सप्ताह बाकी है, जिसमें लक्ष्य तक संग्रहण होने की संभावना से यदि मौसम ने साथ दिया तो इंकार नहीं किया जा सकता। बताया गया है कि सैहाभांठा समिति में एकमात्र लक्ष्य को पूरा किया जा सका है ।

बारिश और बदली से खरीदी प्रभावित 

बलौदाबाजार वन मण्डल के उप वनमण्डल कसडोल के अंतर्गत सोनाखान अर्जुनी बिलाईगढ़ तथा बलौदाबाजार उप वनमण्डल के परिक्षेत्र लवन जो कसडोल तहसील क्षेत्र में ही स्थित है। उक्त सामान्य वन परिक्षेत्रों के 5 रेंजों में तेंदूपत्ता संग्रहण होता है, जिसमें हजारों संग्राहक पंजीकृत परिवार तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में लगे हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरी मजदूरी तय किया जाने से अच्छा आर्थिक लाभ गरीबों को हो जाता है । इस साल तेंदूपत्ता बड़ी तादाद में उपलब्ध थी। जिससे मजदूर परिवार खुश थे, किंतु आधा समय बदली और बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे रुक-रुक कर  खरीदी किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news