कोण्डागांव

बैंक एवं लेम्पस में किसानों की उमड़ी भीड़
21-May-2021 7:12 PM
बैंक एवं लेम्पस में किसानों की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 21 मई।
लेम्पस एवं बैंकों को खुलने की अनुमति मिलने के बाद किसानों का हुजूम इक_ा हो गया। जहां सामाजिक दूरी का खुला उल्लंघन देखा गया वहीं ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं लगाये थे।

बैंक प्रबंधन की गंभीर लापरवाही 
बड़े राजपुर के जिला सहकारी बैंक की शाखा विश्रामपुरी में बैंक के बाहर एवं भीतर सामाजिक दूरी का खुला उल्लंघन हो रहा था तथा लोग एक-दूसरे को धक्का देकर अंदर घुस रहे थे। ऐसा ही कुछ बैंक के बगल में स्थित जिला सहकारी समिति मर्यादित विश्रामपुरी कार्यालय में भी देखा गया। 

समीप है कंटेनमेन्ट जोन
जहां यह भीड़भाड़ देखी गई वहां से 200 मीटर की दूरी पर कंटेनमेंट जोन घोषित है। इसके अलावा मारंगपुरी एवं पलना हाटस्पॉट जोन माना गया है। वहां के किसान भी बैंक पहुंचेंगे ऐसी स्थिति में यदि रोज इसी तरह भीड़ इक_ी होगी तो निश्चित रूप से कोरोना का संक्रमण यहां भयावह रूप ले सकता है। साथ ही जो लोग लगातार लाकडाउन झेल रहे हैं उस पर पानी फिर सकता है।

सुरेन्द्र कुमार पोया शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक केशकाल का कहना है कि इस संबंध में सभी लेम्पस प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि किसी भी शर्त में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले 50 लोगों को टोकन देने का प्रावधान था किंतु  एक नया आदेश आया है जिसमें अब 30 लोगों को ही टोकन दिया जाना है।

पुष्पेंद्र कुमार मीणा कलेक्टर कोंडागांव का कहना है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही होगी इस संबंध में पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिया गया है जहां की शिकायत होगी उस पर कार्यवाही निश्चित है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news