बलौदा बाजार

किसान एवं गोधन न्याय योजना का मिला एक साथ फायदा, किसानों में खुशी की लहर
22-May-2021 6:33 PM
किसान एवं गोधन न्याय योजना का मिला एक साथ फायदा, किसानों में खुशी की लहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत किसानों एवं पशुपालकों के खातों में राशि जमा कराई। उनके द्वारा रिमोट बटन दबाते ही जिले के 1 लाख 61 हजार किसानों के बैंक खातों में लगभग 109 करोड़ और गोधन न्याय योजना के लगभग 15 करोड़ रुपये जमा हो गई। राशि जमा होने की सूचना पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। लॉकडाउन पीरियड के बावजूद और नए खरीफ सीजन के ठीक पहले इतनी बड़ी रकम पाकर किसानों का मनोबल बढ़ा है। संयुक्त जिला कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संसदीय सचिव द्वय चन्द्रदेव राय एवं शकुन्तला साहू सहित कलेक्टर सुनील जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम, उपसंचालक कृषि संतराम पैकरा, पार्षद रूपेश ठाकुर ने भी शुभारम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पिछले बरस से लगभग 11 हजार ज्यादा किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फायदा मिला है। पिछले साल जहां डेढ़ लाख किसान लाभान्वित हुए थे, वहीं इस साल 1 लाख 61 हजार किसानों को लाभ हुआ है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news