कोण्डागांव

बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा कर रही सरकार- नेताम
23-May-2021 9:03 PM
 बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा कर रही सरकार- नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव 23 मई। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष अशोक नेताम उपखंड बड़ेराजपुर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करने वाली सरकार आज बस्तर के आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन और प्राकृतिक संसाधनों को लूटने में लगा है। वहीं निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर ग्रामीणों को पुलिस नक्सली बता रहा है, बस्तर की प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने में लगी है सरकार और लोगों को नक्सली बता कर गोलीबारी करवा रही है।

उन्होंने आगे कहा, कि यह सुकमा जिले की सिलगेर की घटना पहली घटना नहीं है, ऐसी ही घटना पूरे बस्तर में होते आ रहा है। यहां हमारे निर्दोष आदिवासी मारे जा रहे हैं और बस्तर के 12 विधायक आज भी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं, उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन प्रशासन से घटना को लेकर चर्चा करना चाहिए। जिन जनप्रतिनिधियों को बस्तर में शांति व सामुदायिक विकास के क्षेत्र की जनता ने वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाया, वे जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। हम सभी इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और राज्य की सरकार इस घटना पर जल्द कारवाई करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news