कोण्डागांव

चेक पोस्ट पर कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से मारपीट, टीचर्स एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
23-May-2021 9:08 PM
चेक पोस्ट पर कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से मारपीट, टीचर्स एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 मई। शनिवार को ओडिशा छिनरी चेक पोस्ट पर ओडिशा की ओर से सीमावर्ती गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा जबरन कोण्डागांव जिला में प्रवेश करने, जानकारी मांगे जाने पर गाली-गलौज व दौड़ा-दौड़ाकर कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान ड्यूटीरत शिक्षक व सहयोगी शिक्षक को काफी चोट आई है।

 तीनों शिक्षक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी में व एक शिक्षक अक्षय कुमार भोई को गंभीर चोट आई है जिसके फलस्वरूप उन्हें जिला अस्पताल कोण्डागांव में भेज दिया गया है। उक्त घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट पुलिस थाना अनतपुर में दर्ज कराई गई है।  टीचर्स एसोसिएशन ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नीलम श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों ने बताया, कि जिला प्रशासन द्वारा कोण्डागांव जिले को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सीमावर्ती क्षेत्रों पर सतर्कता बरती जा रही है। दूसरे जिले व राज्य से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रवेश हेतु कोविड जांच प्रमाण पत्र मुहैया कराए जाने के पश्चात ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।

 छिनारी-ओडिशा चेक पोस्ट पर रामलाल नेताम, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला छिनारी, सरित कुमार बघेल सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला किरमारी व कलिंदर कुमार भगत सहायक शिक्षक बालक आश्रम छमता की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान सीमावर्ती गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा जबरन कोण्डागांव जिला में प्रवेश करने, जानकारी मांगे जाने पर गाली-गलौज करने व दौड़ा-दौड़ाकर कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से मारपीट की गई।

इससे पूर्व भी माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पीढ़ापाल में टीकाकरण जागरूकता के लिए पहुंची मितानिन को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला संज्ञान में आया था। ऐसी घटना का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव घोर निंदा करते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से मांग करता है कि कोण्डागांव जिले के सीमा क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट पर कार्यरत शिक्षकों को पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराई जाए। कोविड-19 हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले पुरुष महिला कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत के कोटवार और वार्ड पंच को सहयोग के लिए भेजा जाए। कंटेनमेंट जोन, ट्रेसिंग कोविड-19 हेतु ड्यूटी कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा संसाधन जैसे मास्क, फेशशीड, ग्लोब्स, पीपीटी कीट उपलब्ध कराई जाए। समस्त शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ टीकाकरण, दिवंगत के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति व 50 लाख का बीमा प्रदान करने हेतु राज्य शासन से उचित कार्रवाई करने की पहल करें।

   छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, माकड़ी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान, ऋषि नागवंशी, नीतेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए उक्त ग्रामीणों को गिरफ्तार करें। जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव से संगठन मांग करता है कि जिले में जितने भी शिक्षक कोविड-19 की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, उनके सुरक्षा के लिए तत्काल उचित पहल करने का कष्ट करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news