रायपुर

रायपुर के 9 मेधावी छात्रों का सम्मान, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र- छात्राओं से की चर्चा
24-May-2021 6:05 PM
रायपुर के 9 मेधावी छात्रों का सम्मान, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र- छात्राओं से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  वर्चुअल माध्यम से रायपुर जिले  सहित प्रदेश के मेधावी छात्र - छात्राओं से जुड़ कर उन्हें सम्मानित किया।

यह सम्मान शैक्षणिक  सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को दिया गया ।

श्री बघेल ने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनका हालचाल जाना । उन्होंने छात्र-छात्राओं की पारिवारिक स्थिति आदि की जानकारी लेकर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विधार्थियों से कहा कि  वे खूब तरक्की करें समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

जिला कलेक्ट्रेट रायपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर डा.ॅ एस भारतीदासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी बंजारा के साथ मेधावी छात्र एवं उनके पालकगण वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री से जुड़े।

आज रायपुर जिले के जिन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उसमें कुमारी किरण साहू पिता  नारायण साहू, डर्मेंद्र कुमार पिता रेवत राम ,कुमारी प्रतिभा सिखेरिया पिता बसंत कुमार सिखेरिया, वीरेंद्र पिताश्री लखेश्वर, कुमारी श्रेया अग्रवाल पिता सुधीर अग्रवाल, कुमारी आयशा अंजुम पिता मोहम्मद रफीक,  देवेंद्र कुमार तारक पिता सोनित तारक ,कुमारी चुनेश्वरी साहू पिता जागेश्वर साहू, कुमारी क्षमता पांडे पिता  मनोज पांडे शामिल है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं। अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, खूब तरक्की करें, खूब उपलब्धियां हासिल करें जिससे कि वे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके।

मुख्यमंत्री से वर्चुअल माध्यम से जुडऩे से पहले कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने बातचीत के दौरान छात्रों से कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी बात होती है अपनी सफलता को बरकरार रखना। उन्होंने सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग आवश्यक कार्य में ही करने कहा।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिबद्धता के साथ उस पर अमल करते हुए आगे बढ़े। हार्ड वर्क का कोई विकल्प नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी बंजारा ने बताया कि मेधावी छात्रों के बैंक खाते में सम्मान राशि एक लाख पचास हजार रूपये ऑनलाइन स्थानांतरित की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news