रायपुर

राज्यपाल ने डिजीटल टीवी ग्लोबल गवर्नेंस न्यूज टीवी और समग्र भारत टीवी का वर्चुअल शुभारंभ किया
24-May-2021 6:07 PM
राज्यपाल ने डिजीटल टीवी ग्लोबल गवर्नेंस न्यूज टीवी और समग्र भारत टीवी का वर्चुअल शुभारंभ किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सोमवार को  वर्चुअल कार्यक्रम में डिजीटल टीवी ग्लोबल गवर्नेंस न्यूज टीवी और समग्र भारत टीवी का शुभारंभ किया।

राज्यपाल ने ग्लोबल गवर्नेस न्यूज टीवी और समग्र भारत टीवी चैनल के शुभारंभ अवसर पर समाचार चैनल के संचालक कुमार राकेश, समस्त संवाददाता एवं तकनीकी सहयोगियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। कोरोना काल में मीडिया ने आम जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त भी समय-समय पर सटीक, निर्भीक, निष्पक्ष समाचारों का प्रसारण कर आम जनता तक पल-पल की खबरें आप सभी के द्वारा पहुंचाई जा रही है, जो कि अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह भी माना जा सकता है कि मीडिया की राष्ट्र निर्माण में अह्म भूमिका है और सरकारी मशीनरी को निरंतर कार्य करने और अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन के लिए जागरूक रखने में भी मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है।

राज्यपाल ने कहा कि मुझे अपेक्षा है कि वे अपनी गरिमा और कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहकर राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुश्री प्रतिमा भौमिक, लॉर्ड डॉ. रामी रेंजर, स्वामी विज्ञानानंद एवं श्री के. एस. शेखावत(लंदन).प्रो केजी सुरेश .कुलपति .माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय,भोपाल,राकेश  तिवारी (कनाडा),आलोक लहड ( स्पेन) डाक्टर राम प्रसाद भट्ट(जर्मनी).ललित झा (अमेरिका)  विजय मलिक(बेल्जियम) सहित देश कई राज्यों से लोगो ने शिरकत की।

ग्लोबल गवर्नन्स न्यूज समूह के सम्पादकीय अध्यक्ष  कुमार राकेश ने राज्यपाल का आभार प्रकट किया। उनके अलावा सुधी जनों को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news