रायपुर

संबित पात्रा 26 तक दो जवाब,पुलिस की नोटिस
24-May-2021 6:08 PM
संबित पात्रा 26 तक दो जवाब,पुलिस की नोटिस

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मई। टूलकिट केस में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को लिखित या आनलाइन जवाब देने के लिए दोबारा नोटिस भेजा गया है।

पात्रा ने रविवार को सिविल लाइन पुलिस को उन्होने ई मेल भेजकर एक सप्ताह का समय मांगा है। इस पर  पुलिस ने 26 मई तक व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी के सिविल लाइन पुलिस थाने में क्राइम नंबर 215/2021 में बतौर अभियुक्त डा.रमनसिंह व संबित पात्रा पर टूलकिट को ट्वीटर पर शेयर करने के आरोप में केस दर्ज है। यह एफआईआर ग़ैर ज़मानती धाराओं के तहत दर्ज है, जिसमें धारा 504,505(1)(बी),505(1)(सी),469 और 188 प्रभावी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news