कोण्डागांव

टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे जिपं अध्यक्ष
24-May-2021 6:16 PM
टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव 24 मई। जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम जिले के सुदूरवर्ती गांवों में चौपाल लगाकर टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए गांव गांव में शिविर लगाकर 18 से 44 वर्ष के युवाओं तथा 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

इसके लिए युवाओं में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा पुन: जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में चौपाल लगाकर जनजागरण अभियान चालू किया गया है। इसके तहत 22 मई को मातलाम ग्राम पंचायत चिपरैल पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के पटेल, सिरहा, गायता, पुजारी, सरपंच व पंचों से मुलाकात कर उन्हें युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में उनसे चर्चा की। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ एसके नाग, तहसीलदार राकेश साहू, सीडीपीओ दीपेश बघेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news