रायपुर

मूल रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं रमन सिंह-कांग्रेस, टूलकिट केस के बाद गरमाई राजनीति
25-May-2021 6:21 PM
  मूल रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं रमन सिंह-कांग्रेस, टूलकिट केस के बाद गरमाई राजनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। टूलकिट केस में ट्विटर के स्पष्टीकरण के बाद कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि साबित हो गया, कि रमन सिंह मूल रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि ट्विटर ने कह दिया है कि रमन सिंह की ओर से जारी दस्तावेज में जोड़ तोड़ करके भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में ंकहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग कांग्रेस की कोविड टूलकिट के नाम पर किस तरह देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, यह पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि आरएसएस भाजपा की साजिश को ट्विटर समेत विभिन्न स्वतंत्र मीडिया मंचों ने अपने रिसर्च के जरिये ही उजागर कर दिया है।

मरकाम ने बताया कि टीम भारत नाम के ट्विटर हैण्डल से दो ट्वीट किये गये। एक में कांग्रेस के सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़े 4 पन्ने थे। दूसरे ट्वीट में कोविड-19 टूलकिट के नाम से कूटरचित कंटेंट शेयर किया। भाजपा के संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, रमन सिंह जैसे लोग कांग्रेस की कोविड टूलकिट के जिस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं, उसके दस्तावेज कूटरचित फर्जी है।

इन स्वतंत्र मीडिया अनुसंधानों ने यह बात साफ हो गई है कि कोविड-19 टूलकिट के नाम से भाजपाई जिन 4 पन्नों को धड़ल्ले से शेयर कर रहे है वो पूरी तरह से फर्जी है। इन फर्जी कांग्रेस पार्टी के जाली लेटरपैड पर कूटरचित 4 पन्नों में कथित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जो अपील की जा रही है कि वो विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच उन्मांद फैलाने की संघी साजिश है। इसमें कांग्रेस के नाम पर कूटरचना कर ‘सुपर स्प्रेडर कुंभ’,  ईद के नाम पर जमा होने वाली भीड़ के नाम पर कुछ न कहे यह भारत में पाये गये नये कोविड वेरियेंट के लिये मोदी स्टेंड लिखने की सलाह जैसे बाते भाजपाईयों द्वारा फैलाई जा रही है।

मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने तत्काल इस संघी भाजपाई साजिश के खिलाफ हल्ला बोला, इसका खंडन किया देश भर में इस साजिश के विरूद्ध एफआईआर करवाई। कांग्रेस ने जैसे ही इस भाजपाई साजिश का पर्दाफाश किया और इस बात को उजागर किया कि कांग्रेस के फर्जी लेटरपैड पर कूटरचित कंटेंट भाजपा के लोग फैला रहे है वैसे ही देश और दुनिया के स्वतंत्र मीडिया मंचों ने इसकी निष्पक्ष पड़ताल शुरू कर दी थी।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो ट्वीटर ने ही अपनी जांच में इस साजिश को सही पाया और यह पाया कि ट्वीटर पर संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और रमन सिंह समेत अन्य भाजपाई जो कंटेंट शेयर कर रहे है वह कूटरचित है, तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत की गयी सामग्री है।

इसके बाद फेक न्यूज की विश्वसनीय पड़ताल करने वाली चर्चित वेबसाईट ऑल्ट न्यूज से लेकर एनडीटीवी तथा बीबीसी जैसे सुविख्यात मीडिया मंचों ने भाजपा के इस फर्जीवाड़े को उजागर कर बताया कि किस तरह फर्जी लेटरहैड पर कांग्रेस को बदनाम करने के लिये और इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय में अपनी तमाम आपराधिक नाकामियों से देश और दुनिया का ध्यान बांटने के लिये भाजपा ने षडय़ंत्र रचा था। इन्हीं बीबीसी, एनडीटीवी, ऑल्ट न्यूज जैसे स्वतंत्र मीडिया के पड़ताल के बाद ही ट्वीटर ने संबित पात्रा के ट्वीट किये गये दस्तावेजों को मेनूपुलेटेड मीडिया कहा है।

धरमलाल को आपत्ति

रायपुर, 25 मई। रमन सिंह को आपराधिक प्रवृत्ति कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कड़ी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह अगर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, तो मोहन मरकाम बताएं कि किस-किस थाने में  मामला दर्ज है। किस-किस न्यायालय में पेशी चल रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि कहां-कहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहन मरकाम और कांग्रेस पार्टी लोगों की छवि खराब करने का काम करती है। टूलकिट पर आज कांग्रेस को जवाब देते नहीं बन रहा है। अगर किसी कि छवि नहीं बना सकते, तो बिगाडऩा भी नहीं चाहिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news