रायपुर

कोरोना काल में ऑनलाइन कारोबार बना प्रभावी विकल्प
25-May-2021 6:24 PM
कोरोना काल में ऑनलाइन  कारोबार बना प्रभावी विकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया. वाणिज्य तथा प्रबंध विभाग की ओर से आयोजित इस वेबीनार का विषय न्यू बिजनेस ट्रेंड्स इन करंट सिनेरियो था, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव और गुरुकुल महिला महाविद्यालय के उप-प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल थे।

अपने संबोधन में डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के दौर में सेहत सभी के लिए पहली प्राथमिकता बन गई है। लॉकडाउन के कारण व्यवसाय और शिक्षा सहित अनेक कार्य ऑन लाइन हो गए हैं,  लेकिन साथ ही ऑन लाइन अपराध भी बढ़ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि  सीमित आमदनी और रुके हुए व्यवसाय के कारण अब केवल जीवन की बुनियादी जरूरतों पर ही खर्च हो पा रहा है.वहीं, ऐशो-आराम  पर खर्च के लिए कोई सम्भावना नहीं है.डॉ श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण जीवनशैली में भी बड़ा बदाव आया है।

 वर्क-फ्रॉम-होम के अलावा अब शादी-विवाह के आयोजन भी सीमित हो गए हैं. कोई बड़ा आयोजन नहीं होने से इन पर आश्रित कारोबार भी बंद हो गए हैं।

वहीं एक अन्य वक्ता डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि अब बड़े बाजार बंद होने के कारण लोग स्थानीय  और आस-पास की छोटी दुकानों पर जायदा निर्भर करने लगे हैं. बार बार के लॉकडाउन को देखते हुए डिजिटल कारोबार की तरफ रुझान बढ़ रहा है।

 इस  कठिन समय में लोगों ने  यह समझ लिया है की अब स्वास्थ्य की देखभाल जरुरी है। संपत्ति बनाकर रखने की बजाय अब लोग अपनी सेहत की अहमियत समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा क कारण हाईब्रिड क्लास ककारोबर बढ़ गया  है। वहीं कारोबार के लिए नया सपोर्ट चेन  जरुरी हो गया है। कोरोना के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं में भी  विस्तार हो रहा है। ऑन लाइन उपकरणों के कारोबार में भी बढ़ोत्तरी  हो रही है.    

वेबिनार के समापन अवसर पर तथा एडमिनिस्ट्रेटर अमित अग्रवाल ने आभार प्रकट करते हुए आमंत्रित वक्ता के विचारों को सारगर्भित बताया. उन्होंने कहा कि वक्ताओं के विचार से विद्यार्थियों को भी निश्चित रूप से भविष्य की दिशा मिलेगी. कार्यक्रम को महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल प्राचार्य  डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने आज के लिए बहुत ही सामयिक और उपयोगी बताते हुए कहा कि कोरोना के कठिन दौर में जीवन यापन के साथ ही कारोबार की चुनौतियाँ भी बढ़  गई हैं.

प्रबंध विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा अग्रवाल ने कार्यक्रम का संयोजन तथा वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ नुपूर अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस वेबिनार में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की वेबिनार के सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया गया.

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news