सरगुजा

झीरम घाटी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
25-May-2021 9:20 PM
झीरम घाटी शहीदों को  दी गई श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर मंगलवार को झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झीरम घाटी की घटना को 8 साल हो गए, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण हमारे शहीद नेताओं और जवानों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। हमारी सरकार बनने पर घटना की निष्पक्ष जांच के लिए हमने एसआईटी का गठन किया। झीरम घाटी के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। हमारी सरकार झीरम घाटी मामले की तह तक जरूर जाएगी। जब तक उन्हें न्याय नही मिलेग तब तक हम चैन से नही बैठेंगे। उन्होंने कहा कि एनआईए ने जांच इस तरीके से की है कि अब तक आधे अधूरे आरोप पत्र ही प्रस्तुत किये गए। जमीनी अन्वेषण भी नहीं की गई।

कार्यक्रम में अम्बिकापुर स्थित स्वान कक्ष से कमिश्नर जी किंडो, पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news