सरगुजा

कांग्रेसियों ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
25-May-2021 9:21 PM
   कांग्रेसियों ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अम्बिकापुर, 25 मई। झीरम घाटी कांड की बरसी पर आज कांग्रेसियों ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिला कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में आयोजित कार्यक्रम में झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, अल्लाह नूर सहित शहीदों की छायाचित्र चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वनऔषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने नक्सली हमले के दौरान की आंखों देखी घटना के सम्बंध में विस्तार से बताया। उन्होंने हमले का षडयंत्र की जांच कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने पर बल दिया।

 श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद ने शहीद नेताओं से जुड़ी स्मृतियों को याद किया। दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को नमन किया गया। सभा पश्चात कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में निर्माणाधीन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम,जगन्नाथ कुशवाहा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा सैयद अख्तर हुसैन,आशीष वर्मा,अशफाक अली,प्रमोद चौधरी,रजनीश सिंह मो कलीम,शुभम जयसवाल, मोहम्मद बाबर,अमित तिवारी, सानू मुखर्जी,पंकज शुक्ल,विकास केसरी,बाबू सोनी,आदि उपस्थित रहे।

रुकवाया निर्माण

कांग्रेस भवन के प्रथम तल की ढलाई का काम कांग्रेस जनों ने रुकवा दिया। श्रम दान करने पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही गिट्टी में धूल की मात्र देख निर्माण कार्य रोकवा दिया। उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी। उच्च क्वालिटी की गिट्टी आने के बाद निर्माण पुन: शुरू हो गया। करीब दो घण्टे तक काम बंद रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news