सरगुजा

सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर, एसडीएम, टीआई सहित सीएमओ पर दर्ज हो आपराधिक प्रकरण- रिफत
25-May-2021 9:25 PM
 सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर, एसडीएम, टीआई सहित सीएमओ पर दर्ज हो आपराधिक प्रकरण- रिफत

  सपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा मुझे भी 2 घंटे रोककर किया गया था अपमानित   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 मई। कलेक्टर सूरजपुर रणबीर शर्मा, एसडीएम भैयाथान प्रकाश सिंह एवं थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो तथा सूरजपुर सीएमओ के द्वारा किए गए कृत्य के लिए आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिफत उल्ला खान ने की है।

रिफत उल्ला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खुद घर में माता एवं पिता के कोविड पॉजिटिव होने पर भी कलेक्टर द्वारा मानवता का जरा भी ख्याल ना रखना सामाजिक अपराध है। थप्पड़ व डंडा मारना दंडनीय अपराध है। कोरोना काल में हर व्यक्ति परेशान है। क्या इन लोगों को मारपीट करने एवं लोगों को परेशान करने तथा बेइज्जत करने का कोई विशेष अधिकार है।

श्री खान ने बताया कि मैं खुद अपने बच्चों को गत 22 मई को ट्रेन से कोटा भेजने हेतु कार से कटनी लेकर जा रहा था। मार्ग में सूरजपुर थानेदार एवं सीएमओ द्वारा गाड़ी चेकिंग के नाम पर जबरन दो घंटा तक रोक कर परेशान किया गया। न जाने कौन से आदेश के तहत थानेदार द्वारा हमें रुकवाया गया।

बताया जा रहा था कि आप लोग 3 लोग ही इस गाड़ी से सफर कर सकते हैं, जबकि कोविड-19 के गाइडलाइन में इनोवा वाहन से 5 लोग सफर कर सकते हैं, यह बताने पर कहा गया कि आप लोग मास्क नहीं लगाए थे, जबकि हम चारों लोग मास्क लगा रखा थे। इसके बावजूद जबरन 500 रुपए का चालान काटने को कह रहे थे, नियम विरुद्ध चालान काटने से मना करने पर मुझे अकारण रोके रखा। मेरे द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को फोन से उक्त घटनाक्रम की शिकायत की गई, तब उनके द्वारा मुझे छोड़ा गया। रिफत ने कहा कि मुझे घंटों रोक कर अपमानित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news