सरगुजा

ट्रक को रूकवाकर ड्राइवर से मारपीट, पाईप चोरी की कोशिश, जांच शुरू
26-May-2021 7:27 PM
ट्रक को रूकवाकर ड्राइवर से मारपीट, पाईप चोरी की कोशिश, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 26 मई।
एसईसीएल बिश्रामपुर अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग बैरियर के पास चोरों ने पाइप लेकर आ रही दो ट्रकों में से एक को निशाना बना पाइप निकालने का प्रयास किया किंतु ट्रक चालक की सूझबूझ के कारण सफल नहीं हो सके। 

घटना की लिखित शिकायत बिश्रामपुर थाना में की गई है। विश्रामपुर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं संदेहियों से पूछताछ जारी है।
25 मई की शाम करीब 7.45 बजे एसईसीएल रीजनल में चल रही ट्रक क्रमांक सीजी 29 एसी 1424 एवं एक अन्य कालरी की ट्रक कोरबा से पाइप लेकर विश्रामपुर पहुंची। स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग के पास पहले से खड़े चार-पांच युवक सडक़ पर आ गए और ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक रुकते ही युवक ट्रक चालक के साथ हाथापाई किए, वहीं कुछ लडक़े पीछे ट्रक से पाइप निकालने का प्रयास किया किंतु चोर पाइप निकालने में सफल नहीं हो सके। इसी दौरान ट्रक चालक सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी प्रकार ट्रक को वर्कशॉप ले जाने में सफल रहा किंतु चोरों ने पत्थर मार ट्रक का शीशा तोड़ दिया। चोर ट्रक के पीछे-पीछे रीजनल वर्कशॉप के गेट तक पहुंचे, तब तक गेट सिक्योरिटी गार्ड मृत्युंजय पांडे बंद कर दिया था। 10-12 की संख्या में चोर वहां गाली गलौज करते रहे। 

नगर सैनिक ने बताया कि इस प्रकार 10-12 की संख्या में चोर आए दिन चोरी करने की नीयत से क्षेत्र में घुसते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। चोरों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे अपने मंसूबों में सफल हो जाते हैं। 

इस घटना की जानकारी ट्रक चालक के द्वारा दिए जाने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिस देख चोर नर्सरी की ओर भागे पुलिस चोरों के पीछे पीछे दौड़ती रही। चोर तालाब पारा मोहल्ले में घुसते हुए भाग निकले। मोहल्लावासियों ने बताया कि चोर शिवनंदन पुर कबाड़ी मोहल्ले के लडक़े लगते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news