सरगुजा

कोरोना महामारी में हुए मौत पर मुआवजा व टीकाकरण को ले सौंपा ज्ञापन
26-May-2021 9:07 PM
 कोरोना महामारी में हुए मौत पर मुआवजा व टीकाकरण को ले सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 मई। कोरोना महामारी में हुए मौत पर मुआवजा व टीकाकरण के संबंध में भाजपा किसान मोर्चा जिला सरगुजा अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पूरी तरह विफल प्रतीत हो रही है। लोग मर रहे हैं, क्योंकि उनको पर्याप्त देखमाल प्राप्त नहीं हो रहा है जो इस राज्य के नागरिकों को मिलनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से उत्तरदायी है। इसलिए क्षतिपूर्ति के उपाय के तौर पर और पीडि़त परिवारों को कुछ राहत देने के लिए राज्य सरकार को ऐसी योजना तैयार करनी चाहिए, जिसके तहत कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को मुआवजे के तौर पर आपदा राशि का भुगतान किया जा सके। क्योंकि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 12 के तहत आपदा प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा की राशि का भुगतान करना अनिवार्य है।  क्योंकि सरकारों के द्वारा 12 प्राकृतिक आपदा उल्लेख है जिसमें बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, भूकम्प, सुनामी, भूस्खलन, चक्रवात, बादल फटना, आगजनी, हिमस्खलन, शीतलहर व कीड़ों का हंगला आदि शामिल हैं। चूंकि कोरोना वायरस भी एक सूक्ष्म कीट ही है इसलिए इसे आपदा के तहत ही लिया जाना चाहिए और मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। दूसरी ओर इस कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या अत्यधिक बढऩे की वजह से लोग प्रायवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन अस्पताल संचालकों में जैसे महामारी एक मौका है जितना चाहिए वसूल लो के तर्ज पर बिल थमा दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news