सरगुजा

12वीं की परीक्षा के लिए 1 से 5 जून तक प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण
26-May-2021 9:11 PM
 12वीं की परीक्षा के लिए 1 से 5 जून तक प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण

  उत्तर लिखकर केंद्र में 5 दिन के अंदर करना होगा जमा    

अम्बिकापुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा वर्ष 2021 हेतु हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा का आयोजन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया है कि परीक्षार्थियों को उनके द्वारा चुने गये विषयों का प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण 1 जून से 5 जून तक निर्धारित केंद्रों से की जाएगी। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात उत्तर लिखकर 5 दिन की समय-सीमा में निर्धारित केंद्र में जमा करेंगे। यदि कोई परीक्षार्थी 1 जून को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करता है तो उसे उत्तर लिखकर 6 जून को जमा करना होगा।

निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा। उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र प्रप्त करने तथा जमा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी केंद्र खुले रहेंगे। परीक्षार्थियो को उत्तर पुस्तिकाएं स्वयं लिखनी होगी। उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर समस्त जानकारी अंकित कर हस्ताक्षर करनी होगी। उत्तर पुस्तिका जमा करते समय उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करनी होगी। छात्र जितनी संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे, उतनी उन्हें जमा भी करना होगा। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित केंद्र में जाकर स्वयं जमा करेंगे। प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने और जमा करने के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news