सरगुजा

चक्रवात से बचने चारों जिले के कलेक्टरों से लगातार संपर्क में हूं- सिंहदेव
26-May-2021 9:12 PM
चक्रवात से बचने चारों जिले के कलेक्टरों से लगातार संपर्क में हूं- सिंहदेव

   अगले 3 दिनों के लिए सावधानी बरतने की अपील   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 मई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में चक्रवात से बचने की अग्रिम तैयारियों को लेकर बीते दो दिनों से संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में हूं तथा तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहा हूं। साथ ही चारों जिले के कलेक्टरों से लगातार संपर्क में हूं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मैदानी टीम तैयार की गई है, वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना से बचने हेतु जो क्वारंटाईन सेन्टर बने हुए हैं, उसे 3 दिनों के लिए अस्थायी तौर पर भोजन, अनाज, पेयजल एवं जरूरी सामानों के साथ तूफान अथवा अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने हेतु तैयार किया गया है, ताकि आमजनों को वहां पर परेशानी होने पर शरण दी जा सके।

वहीं चारों जिले के नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र में भी चक्रवाती तूफान एवं अत्यधिक वर्षा की स्थिति में कहीं भी किसी व्यक्ति को होने वाली समस्या से बचाने अलग-अलग सेंटर बनायें गये हैं, जहां पर चक्रवात से उपजे किसी समस्या से प्रभावित लोग शरण ले सकते हैं।

प्रदेशवासियों से अगले 3 दिनों के लिए सावधानी बरतने की अपील करता हूँ। प्रार्थना है कि ये विपदा कोई क्षति न पहुंचाए।नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र हेतु बिसुनपुर एवं शिकारी रोड महादेव गली स्थित सामुदायिक भवन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु आमजनों को शरण मिलेगी, यहां अनाज, भोजन, टेंट, पेयजल सहित जरूरी उपाय किये गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम क्षेत्र अम्बिकापुर के नागरिकगण जोगेंद्र सिंह 8871662042, कैलाश जायसवाल 9179504935, अनिल सोनी 7697521215, सुमित सिन्हा 9826394025, सुशील सिंह 8120195079 के नम्बर पर कॉल करके सामुदायिक भवन में शरण ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news