सरगुजा

सिंहदेव ने कृषि मंत्री से यूरिया व एनपीके का लक्ष्य और भंडारण बढ़ाने की मांग
30-May-2021 7:19 PM
सिंहदेव ने कृषि मंत्री से यूरिया व एनपीके का लक्ष्य और भंडारण बढ़ाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 मई।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आगामी खरीफ वर्ष 2021 के लिए सरगुजा में यूरिया तथा एनपीके का लक्ष्य और भंडारण बढ़ाने की मांग की है।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिख कर पंचायत मंत्री श्री सिंह देव ने अवगत कराया कि विगत खरीफ वर्ष 2020 में सरगुजा जिले के लिए यूरिया का लक्ष्य सहकारी क्षेत्र के लिए दस हजार एवं निजी क्षेत्र के लिए 6 हजार टन कुल 16 हजार टन निर्धारित किया गया था.जिसके विपरीत सहकारी क्षेत्र को 9214 एवम निजी क्षेत्र को 5085 टन, कुल 14299 टन की आपूर्ति की गई थी।

खरीफ वर्ष 2021 के लिए सहकारी क्षेत्र के लिए महज 8750 टन और निजी क्षेत्र के लिए 250 टन कुल 9 हजार टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि पिछले साल से करीब 7हजार टन कम है।इसी तरह एन पी के खाद के लिए विगत वर्ष का निर्धारित लक्ष्य सहकारी और निजी क्षेत्र के लिए 4500-4500 टन, कुल 9000 टन था, जबकि आपूर्ति सहकारी और निजी क्षेत्र को क्रमश: 6732 और 3292 टन का आबंटन किया गया था। 

इस वर्ष एनपीके के लिए सिर्फ सहकारी क्षेत्र को 5000 टन का लक्ष्य दिया गया है। जो कि पिछले साल की पूर्ति से 5024 टन कम है। सरगुजा जिले में खरीफ का रकबा लगभग एक लाख पैसठ हजार हेक्टेयर है.यहां किसान प्रमुख खाद के रूप में यूरिया और एन पी के का प्रयोग करते हैं।इसके अनुपात में यूरिया तथा एनपीके का आवंटन कम होने से खाद की किल्लत और कालाबाजारी को बल मिलेगा। 

बहुत से किसान किन्ही कारणों से सहकारी समितियों से खाद नहीं ले पाते.वे निजी दुकानदारों पर आश्रित रहते हैं। निजी क्षेत्र में यूरिया का लक्ष्य 250 टन है जो कि काफी कम है इसे कम से कम पूर्व की भांति बढ़ाकर 6000 टन और एनपीके का लक्ष्य निजी क्षेत्र में शून्य है, इसे भी बढक़र 4500 टन किया जाना जरूरी है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news