सूरजपुर

भूपेश सरकार के ढाई साल, भाजपा ने बताई विफलताएँ
17-Jun-2021 8:05 PM
भूपेश सरकार के ढाई साल, भाजपा ने बताई विफलताएँ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 17 जून।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ढाई वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। वहीं विपक्ष में बैठे भाजपा इस ढाई वर्ष के कार्यकाल को कुशासन दिवस के रूप में मना रही है। जिसके तहत भाजपा के कार्यकता सभी शक्ति केंद्रों में जाकर प्रदेश के भूपेश सरकार के विफलताओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ता मोदी सरकार के योजनाओं का बखान करते हुए केंद्र की उपलब्धियों के बारे में लोगों  से सीधा संवाद कर रहे हैं।  
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के मुख्तियाथिय में किसान मोर्चा के बैनर तले सोनपुर बंजा के सहकारी समिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक ने किया। जिसमें प्रभारी के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी संत सिंह सहित पार्टी के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने किसानों को भूपेश सरकार के द्वारा किए गए वादाखिलाफी के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने गंगाजल लेकर कसम खाते हुये घोषणा पत्र जारी किया था और सरकार बनते ही अपने वादों को पूर्ण करने को कहा था, पर आज तक उसे पूर्ण नहीं किया गया । किसानों की कर्ज माफी की बात कह कर सिर्फ सहकारी बैंक का कर्ज माफ किया गया अन्य बैंकों से लिये गए कर्ज आज तक माफ नहीं किए गए।
घोषणा पत्र में चुनाव से पूर्व के दो वर्षों का बोनस एक साथ देने का वादा किया गया था पर आज तक किसानों को नहीं दिया। इन ढाई वर्षों में भूपेश सरकार प्रदेश चलाने में पूर्ण रूप से असफल रही है। धान के फसल की बुआई का समय आ चुका है समितियों में किसानों को यूरिया तक नहीं मिल रहा, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने लिए प्रतिदिन समिति का चक्कर लगा रहे हैं पर उनका कार्य नहीं हो पा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने केंद्र में बैठे भाजपा सरकार के उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छ: हजार रुपये प्रदान करना धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि , कोरोनाकाल मे राशनकार्ड में प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो चावल मुफ्त प्रदान करना, सभी को आवास मुहैया कराने  सहित कई योजनाएं संचालित किये हैं।

किसानों ने रखी अपनी बात
कार्यक्रम के द्वारान उपस्थित किसानों ने बताया कि वे कई हप्तों से समिति का चक्कर लगा रहे हैं पर न ही उनका केसीसी लिमिट बन पा रहा है और न ही उन्हें खाद मिल पा रहा है जिसके कारण धान की खेती प्रभावित हो रही है। अगर समय पर उन्हें क्रीडिट कार्ड से ऋण व खाद मिल जाता तो खेती की तैयारी कर लेते ,अभी फसल बोने का उपयुक्त समय है पर राशि के अभाव एवं खाद, बीज के कमी के कारण वे अभी तक खेती की तैयारी नहीं कर पाए हैं। साथ ही किसानों ने बताया कि समितियों में यूरिया भी खत्म हो चुका है। मजबूरन साहूकारों से उधार में खरीदना पड़ रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आदिवासी नेता हूबलाल सिंह, युवामोर्चा जिला महामंत्री  शांतनु गोयल, मंडल उपाध्यक्ष लालचंद  शर्मा, किसान मोर्चा महामंत्री कुमरेश दुबे, रामऔरत देवांगन, उपाध्यक्ष राजेश साहू, चिंतामन राजवाड़े, महावीर साहू, सोहर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह ,विराट प्रताप सिंह, सूरजपुर ग्रामीण के युवामोर्चा अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, सौरव साहू, नितिन तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, राजेश साहू, हीरालाल सिंह, देव सैनी, चंद्रिका साहू ,नरेंद्र कुशवाहा, हरिप्रसाद, प्रयागराज, रामदुलार सिंह दीपक साहू, नीलेश्वर साहू दिनेश, तिलक, राजधानी सिंह, बलिराम साहू, भोला प्रसाद साहू, रामलाल, रूपनारायण, भागीरथी परमेश्वर कुमार, लाल सारी, देव सैनी, उमा सैनिक रामलाल, रामप्रसाद, सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news