सूरजपुर

स्काउट गाइड का कार्य कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं-धु्रव
19-Jun-2021 7:43 PM
स्काउट गाइड का कार्य कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं-धु्रव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 19 जून। भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के द्वारा पैतृक दिवस के अवसर पर छात्रों के अंदर पर्यावरण और परिवार के प्रति स्नेह और लगाव रखने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग जिला अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ, मुख्यातिथि दुर्गाशंकर दीक्षित जिला संघ मुख्यायुक्त, विशिष्ठ अतिथि वीके  रॉय पदेन जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल थे।

कार्यक्रम में जिले भर के स्काउट गाइड ने अपने और अपने परिवार के साथ किये गए कार्यों को ज्यूरी टीम के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसको टीम के द्वारा अवलोकन कर प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम में शामिल किए। कार्यक्रम का प्रारंभ स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के द्वारा छात्रों के अंदर शैक्षिक और सहयोगात्मक ऊर्जा का संचार करने कोरोना काल में भी लगातार गतिविधियां किये हैं। जिसका परिणाम है कि आज जिले के स्काउट गाइड छात्र जुडक़र लगातार कार्य कर रहे हैं। इन्होंने कोरोना काल में भी घर से बाहर निकलकर जागरूकता अभियान में शामिल होकर लोगों को कोरोना से बचाव और उसके सुरक्षित रहने सावधानियों के बारे में जानकारी दिए हैं।

जिला संघ सूरजपुर के पदाधिकारियों के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले के स्काउट गाइड ने कोरोना काल में लोगों तक कोरोना से बचने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी को पहुंचाने कमी नहीं की है। लगातार जिले के हर विकास खंड के सचिव के नेतृत्व में स्काउटर गाइडर और स्काउट गाइड के छात्रों ने कई गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किये हैं। जिससे जिले के आम जनताओं को काफी सुविधा और जानकारी मिली है।

छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

जिला स्काउट गाइड संघ लगातार जिले के छात्रों तक नई नई गतिविधि पहुंचा रही है, जिससे जिले के स्काउट गाइड के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में पैतृक दिवस के अवसर के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिले भर के स्काउट और गाइड ने भाग लिए। इस कार्यक्रम में निबंध, कहानी, कविता, जागरूकता पर पोस्टर अभियान और अपने पालक के साथ किये गए नेक कार्य जैसे कार्यक्रम की छात्रों ने प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में जिले के पदाधिकार और विकास खंड के सचिव और स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।

स्काउट गाइड छात्रों ने दिए विभिन्न प्रस्तुतिकरण

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले स्काउट भक्ति गीत से कौशिल्या मलिक के द्वारा किया गया। उसके बाद सरस्वती वंदना प्रियंका राजवाड़े, स्वागत गीत कल्पना सिंह, शुभांगी राजवाड़े ने गीत,सोनी रॉय के द्वारा बहुत सुंदर कविता पापा प्यारे पापा प्रस्तुत की, दीपक ने कविता, किरण प्रजापति,कल्पना सिंह, राकेश कुशवाहा, शुभांगी राजवाड़े, अभिषेक अण्डिल्य, चंद्रमनिया पैंकरा, संदीप कुमार, राजवती इन सबके द्वारा बेहतरीन कविता प्रस्तुत किये। अंत में सोनी रॉय के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का आभार जिला संगठन आयुक्त स्काउट बेलभद्र देवांगन ने किया।

इस कार्यक्रम में जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, विकास खंड सचिव प्रेमसिन्धु मिश्रा, अरुणा एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), कृष्ण कुमार ध्रुव रोवर लीडर प्रेमनगर एवं स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी, कौशिल्या मलिक जिला समन्वयक, मीना राजवाड़े, ,मसेरी राजवाड़े, सरिता गोस्वामी, रवि पैंकरा तकनीकी प्रभारी, दीपशिखा देवांगन , सृष्टि कुशवाहा, आशुतोष यादव, पीताम्बर यादव, राकेश कुमार कुशवाहा एवं अशाद अहमद थे, इस कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा देवांगन ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news