सूरजपुर

स्कूल से चोरी हुए सबमर्सिबल पम्प के साथ 2 बंदी
19-Jun-2021 11:41 PM
स्कूल से चोरी हुए सबमर्सिबल पम्प के साथ 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 19 जून।
मोहली स्कूल से चोरी हुए सबमर्सिबल पम्प के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पूर्व माध्यमिक शाला मोहली के कन्या शाला शौचालय में शासकीय योजना के अन्तर्गत सन् 2013-2014 में शासकीय बोर कराकर 20 हजार रूपये के सबमर्सिबल पम्प लगाया गया था जिसे 16 जून की दरम्यिानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

 पुलिस टीम ने अज्ञात चोर की पतासाजी करते हुए क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर को लगाया गया। इसी बीच मुखबीर ने सूचना दी कि 2 व्यक्ति रेड़ नदी पुल के पास बार-बार आना जाना कर रहे है एवं नदी के नीचे देख रहे है। संदिग्ध हालत में घूम रहे हंै। सूचना पर पुलिस की टीम रेड़ नदी पुल के पास पहुंची, जहां पर मोटर सायकल फैशन प्रो सीजी 10 ईजी 5310 में 2 व्यक्ति मनोज देवांगन (28)मंदिरपारा सूरजपुर एवं धर्मपाल सिंह (24)कनकपुर थाना प्रेमनगर मिले जिनके मोटर सायकल से चाकू एवं हसिया मिला। 

पूछताछ करने पर मोहली के कन्या शाला से समरसिबल पम्प चोरी करना स्वीकार किए। जिनके निशानदेही पर रेड़ नदी पुल के नीचे से एक नग समरसिबल पम्प कीमती 20 हजार रूपये को बरामद किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर दोनों के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर  गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह, कमलेश मानिकपुरी, रामसुभक रवि, नगर सैनिक मनीष नायक व अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news