सूरजपुर

सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसों की आशंका
20-Jun-2021 12:31 AM
सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसों की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 19 जून।
प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्माण किए गए विश्रामपुरी से बड़बत्तर की सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।  इन गड्ढों के चलते राहगीरों को रास्ता बदलना पड़ रहा है। कार एवं दुपहिया वाहनों वाहनों  को  काफी मुश्किल होता है ।
विश्रामपुरी के समीप बावनपुरी नाले एवं बड़बत्तर के पास सडक़ मे बने गड्ढों की दो साल से मरम्मत नहीं हुई है। आलम यह है कि बरसात में सडक़ पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इस वर्ष अभी बारिश का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा है जिससे राह पर चलना मुश्किल हो रहा है। 
मानसूनी बारिश अगर तेज होगी तो इस सडक़ पर चलना मुश्किल होगा। गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि तेज गति से आने वाले वाहनों के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है 

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत कराया गया है किंतु इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया।  
कई महत्वपूर्ण गांव से जुडऩे वाली यह सडक़ काफी समय से चर्चा में है। इस सडक़ के निर्माण के पूर्व केशकाल विधायक संतराम नेताम को धरने पर बैठना पड़ा था, काफी मशक्कत के बाद सडक़ का निर्माण शुरू हुआ था। 

इस संबंध में पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता व्ही पसीने ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है तथा वे ठेकेदार को पत्र लिख चुके हैं गड्ढों का मरम्मत शीघ्र किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news