अंतरराष्ट्रीय

कोलंबिया के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर गोलियों की बौछार
26-Jun-2021 3:55 PM
कोलंबिया के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर गोलियों की बौछार

EPA/PRESIDENT OF COLOMBIA

कोलंबिया के राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर बंदूक़ से हमला किया गया है.

जिस वक़्त वे वेनेज़ुएला की सीमा के पास से उड़ान भर रहे थे, तभी उनके हेलीकॉप्टर पर गोलियों की बौछार की गई.

ये हमला जिस समय हुआ, तब राष्ट्रपति इवान ड्यूक, रक्षा मंत्री और अपनी सरकार में आंतरिक मामलों के मंत्री के साथ नॉर्टे डे सेंटाडेर प्रांत के लिए निकल रहे थे. उनके साथ इस प्रांत के गवर्नर भी थे.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया है कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई.

राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने इसे ‘कायराना हमला’ बताते हुए कहा कि वो हिंसा और ऐसे आतंकी हमलों से डरने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि कोलंबिया ऐसे हमलों का सामना करने के लिए बहुत शक्तिशाली है.

उन्होंने कोलंबियाई सुरक्षा बलों को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने का आदेश दिया है.

स्थानीय अख़बारों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में बैठे लोगों को इंजन से किसी चीज़ के टकराने की आवाज़ सुनाई दी थी. तब हेलीकॉप्टर ज़मीन से थोड़ी ही ऊंचाई पर था.

बताया गया है कि जिस क्षेत्र में कोलंबियाई राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर पर हमला हुआ, वहाँ वामपंथी विचारधारा वाली नेशनल लिब्रेशन आर्मी (ईएलएन) काफ़ी सक्रिय है.

ईएलएन देश के सबसे बड़े विद्रोही समूहों में से एक है जिसे ना सिर्फ़ कोलंबिया की सरकार, बल्कि अमेरिका और यूरोपीय संघ भी एक चरमपंथी संगठन मानता है.

1964 में इस विद्रोही समूह को बनाया गया था जिसका मक़सद देश में भूमि और धन के असमान वितरण के ख़िलाफ़ लड़ना था.

इसी महीने की शुरुआत में ईएलएन ने इस क्षेत्र में हुए एक कार बम हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था. इस कार बम हमले में 36 लोग घायल हुए थे जिनमें दो अमेरिकी सैन्य सलाहकार भी शामिल थे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news