अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में औसत दैनिक कोरोना टीकाकरण में 50 प्रतिशत तक की कमी : सीडीसी
27-Jun-2021 11:13 AM
अमेरिका में औसत दैनिक कोरोना टीकाकरण में 50 प्रतिशत तक की कमी : सीडीसी

वाशिंगटन, 27 जून| यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, प्रति दिन दी जाने वाली वैक्सीन की खुराक की नवीनतम 7-दिवसीय औसत संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 55.3 प्रतिशत कम है। सीडीसी के आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिका की लगभग 45.8 प्रतिशत आबादी को कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है और 53.9 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक शॉट मिला है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि 152.2 मिलियन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया था। लेकिन कुछ राज्यों, जैसे अलबामा, अर्कासस, लुइसियाना, मिसिसिपी, टेनेसी और व्योमिंग में टीकाकरण की दर कम है।

एक नए सीडीसी अध्ययन से पता चला है कि 18 से 24 वर्ष की आयु के वयस्कों के साथ-साथ गैर-हिस्पैनिक अश्वेत वयस्क और कम शिक्षा वाले, कोई बीमा नहीं और कम घरेलू आय वाले लोगों में टीकाकरण कवरेज और टीकाकरण करवाने की इच्छा सबसे कम है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news